प्रदेश

मंदसौर का मेडिकल कालेज भवन लगभग बनकर तैयार, नेशनल मेडिकल काउंसिल टीम ने निरीक्षण किया

महावीर अग्रवाल

मन्दसौर ७ जुलाई ;अभी तक; इस जुलाई 2024 से मन्दसौर में शुरू होने जा रहे मेडिकल कालेज का नेशनल मेडिकल काउंसिल की टीम ने पिछले दिनों निरीक्षण कर लिया है। मन्दसौर मेडिकल कालेज द्वारा 150 की मांग रखी गई है। मेडिकल कालेज 31 फैकल्टीज और 8 सीनियर ने जॉइन कर लिया है। आवश्यकता 114 फैकल्टीज की है। नेशनल मेडिकल काउंसिल से मंजूरी के बाद इसके उदघाटन की प्रक्रिया का रास्ता साफ हो जाएगा। नीट की।काउंसलिंग के बाद मेडिकल कालेज में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी।

मन्दसौर के मेडिकल कालेज के नाम शासन ने सुंदरलाल पटवा मेडिकल कालेज रखा है और इसे मन्दसौर के शासकीय इंदिरा गांधी जिला चिकित्सालय से संबद्ध कर दिया है तथा जिला चिकित्सालय के बाहर सुंदरलाल पटवा मेडिकल कालेज भी लिख दिया गया है। नेशनल मेडिकल काउंसिल ने मेडिकल कालेज के निरीक्षण के बाद नेशनल मेडिकल काउंसिल को अपनी रिपोर्ट भी प्रस्तुत कर दी है। यह मेडिकल कालेज शासकीय स्तर से संचालित है।जिला अस्पताल से इसे संबद्ध करने पर 500 बेड के जिला अस्पताल में 100 बेड मेटरनिटी वार्ड के और 50 बेड की और व्यवस्था की जा रही है।
270 करोड़ रु की लागत से बनकर लगभग तैयार मेडिकल 17.42 हेक्टर जमीन पर बना है। कालेज में 600 विद्यार्थियों की क्षमता के अनुरूप 7 मंजिला होस्टल भी तैयार हो गया है। इस कॉलेज में फर्नीचर भी लगभग लग गया है। लिफ्ट भी चालू हो गई है। स्टाफ क्वाटर भी तैयार हो गए है। यही पर नर्सिंग कालेज के निर्माण की भी तैयारियां चल रही है।
नर्सिंग कालेज के लिए भी जमीन आबंटित हो गई है। इस तरह मेडिकल कालेज के पास कुल 19 हेक्टर जमीन हो गई है।इस कॉलेज के दूसरे चरण में 55 करोड़ रु के और निर्माण कार्य होंगे। पहले चरण में होस्टल,डॉक्टरों के निवास ,इंटर्नलशिप के लिए होस्टल,नर्सेस होस्टल ,कमर्शियल सेंटर, अर्थिपेडिक ब्लाक एव रेस्ट हाउस का निर्माण हो गया है।
मंदसौर में प्रारंभ होने जा रहे सुंदरलाल पटवा मेडिकल कालेज की डीन डॉ शशि गांधी ने बताया कि नेशनल मेडिकल काउंसिल टीम का निरीक्षण हो गया है। अभी फेकल्टी की कमी है। 150 सीटों के लिए 114 फेकल्टी की आवश्यकता है और अभी तक 31 ने तथा 8 सीनियर ने जॉइन कर लिया है। अप्लाय 150 सीटों की मांग के साथ किया गया है।जुलाई के प्रथम या द्वितीय सप्ताह से पता चल जाएगा। उपकरण तैयार है। फर्नीचर लग गया है।
मेडिकल कालेज की निर्माण एजेंसी लोक निर्माण विभाग की पीआईयू के एसडीओ श्री ए के जैन ने बताया कि मेडिकल कालेज भवन का निर्माण लगभग पूरा होने को आया है। क्वाटर निर्माण कार्य मे फिनिशिंग का काम चल रहा है। 40 क्वाटर में पुताई का काम चल रहा है। मेडिकल कालेज भवन जी प्लस 3 भवन है। होस्टल 604 कमरों का काम पूरा हो गया है। ये जी प्लस 8 भवन है। सीनियर डॉक्टर्स के लिए 40 क्वाटर जी प्लस 3 भवन बनाए गए है। डीन ,सुपरिंटेंडेंट व रेस्ट हाउस के भवन तैयार हो गए है। शॉपिंग काम्प्लेक्स में 8 दुकानें बनाई जा रही है ।फर्नीचर, चार क्लास रूम,लेब,पोस्टमार्टम रूम,लायब्रेरी,डायनिग व केंटीन का कार्य पूर्ण हो गए है। रोड व बगीचे का काम भी पूरा हो गया है। श्री जैन ने यह भी कहा कि खेल का मैदान भी बनाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button