प्रदेश
व्यय प्रेक्षक ने किया एमसीएमसी कक्ष एवं मीडिया सेंटर का निरीक्षण
महावीर अग्रवाल
मंदसौर 30 अक्टूबर ;अभी तक; विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए सुवासरा एवं गरोठ विधासभा क्षेत्र के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री प्रमोद कुमार श्योरान (आईआरएस) एवं विधानसभा क्षेत्र मंदसौर एवं मल्हारगढ़ के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री गोपाल कृष्णपति (आईआरएस) के द्वारा जिला पंचायत स्थित एमसीएमसी कक्ष एवं मीडिया सेंटर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव, एमसीएमसी नोडल डॉ ईश्वरलाल चौहान, सहायक नोडल व्यय लेखा श्री विजय नरेटी एवं श्री रोनक दुबे उपस्थित थें।
निरीक्षण के दौरान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर नजर रखने के लिए टीवी कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका निरीक्षण किया गया इसके पश्चात प्रिंट मीडिया पर नजर रखने के लिए प्रतिदिन समाचार पत्रों से पैड न्यूज़ एवं विज्ञापनों की पेपर कटिंग जिसकी सूचना एमसीएमसी समिति के माध्यम से जिला निर्वाचन अधिकारी तक पहुचाई जाती है एवं एफएम रेडियो पर पैड न्यूज एवं विज्ञापनो पर नजर रखने के लिए गठित निगरानी दल का निरीक्षण किया गया। एमसीएमसी समिति के नोडल अधिकारी डॉ. चौहान द्वारा बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विधानसभा निर्वाचन 2023 की घोषणा के साथ ही एम.सी.एम.सी कक्ष क्रियाशील हो गया है। मीडिया मानीटरिंग और सर्टिफिकेशन कमेटी एम.सी.एम.सी कक्ष जिला पंचायत कार्यालय में 24 घण्टे कार्य कर रहा है। एम.सी.एम.सी कक्ष में 28 अधिकारी-कर्मचारी कार्यरत है। इसमें केबल नेटवर्क सहित 3 टी.व्ही. चैनलों की 24 घण्टे मानीटरिंग की जा रही है। प्रति दिन की रिपोर्ट जिला निर्वाचन अधिकारी को भेजी जा रही है। एम.सी.एम.सी कक्ष में समाचार पत्र-पत्रिकाओं की भी मानीटरिंग कर पेड न्यूज संबंधी समाचारों और विज्ञापनों का संकलन भी किया जा रहा है।
व्यय प्रेक्षक द्वारा निरीक्षण के दौरान कहा कि सभी कर्मचारी जिसकी ड्यूटी पेड न्यूज कार्य में लगी है। समय-समय पर आकर अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें और किसी प्रकार की पैड न्यूज़ / विज्ञापन या बिना प्रमाणीकरण के कोई विज्ञापन चलता है तो उसकी सूचना तुरंत एमसीएमसी समिति को प्रदान करें। टीव्ही पर प्रसारित प्रत्येक खबर/ विज्ञापन पर कड़ी निगरानी रखे।