प्रदेश
नीट परीक्षा में मीनल पटेल ने मंदसौर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ८ जून ;अभी तक; एन.टी.ए. द्वारा आयोजित नीट-2024 परीक्षा में मंदसौर की होनहार बिटिया मीनल पटेल पिता बी.एल. पाटीदार (पटेल) ने मंदसौर जिले में प्रथम व प्रदेश में उत्कृष्ट रैंक प्राप्त कर मंदसौर जिले का गौरव बढ़ाया है।
मन्दसौर ८ जून ;अभी तक; एन.टी.ए. द्वारा आयोजित नीट-2024 परीक्षा में मंदसौर की होनहार बिटिया मीनल पटेल पिता बी.एल. पाटीदार (पटेल) ने मंदसौर जिले में प्रथम व प्रदेश में उत्कृष्ट रैंक प्राप्त कर मंदसौर जिले का गौरव बढ़ाया है।
मीनल पटेल की इस उपलब्धि पर स्नेहीजनों, इष्टमित्रों व परिवारजनों ने उनके निवास स्थल पर पहुंचकर बधाईयां प्रेषित की व उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। बधाई देने वालों में भारत पेंशनर्स समाज अध्यक्ष अशोक शर्मा, भारतीय शिक्षण मण्डल संयोजक श्यामसुंदर देशमुख, पेंशनर्स संघ प्रमुख सतीश नागर, संस्कृत भारती जिला संयोजक दिनेश पालीवाल, पूर्व प्राचार्य सुरेन्द्र रामावत, पत्रकार एवं पूर्व पार्षद सुरेश भावसार ने बिटिया व परिवार को बधाई दी।
इस अवसर पर मीनल के पिता बी.एल. पाटीदार ने बताया कि मीनल की सफलता में उसके अथक परिश्रम व प्रयास महत्वपूर्ण रहा है। साथ ही उसे प्रोत्साहित करने में परिवार के डॉ. रमेश एवं डॉ. रेखा पाटीदार तथा भाई डॉ. तुषार पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। मीनल प्रारंभ से ही कुशाग्र बुद्धि की रही है तथा 12वी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 93 प्रतिशत अंक अर्जित कर चुकी है। मीनल पटेल की प्रेरणा पटेल परिवार नालीखेड़ा में 6 से अधिक डॉक्टर्स का होना भी एक कारण है।