प्रदेश
मेघदूत नगर के महाराजा भक्तों का हाल जानने सोमवार को ठाटबाट से निकलेंगे
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २६ अगस्त ;अभी तक; मेघदूत नगर बालाजी समिति द्वारा मेघदूत नगर स्थित श्री भूरिया महादेव मंदिर में श्रावण मास पर प्रतिदिन विशेष अभिषेक, पूजन अर्चन कर महाआरती की जा रही है। श्रावण मास के अंतिम सोमवार 28 अगस्त को दोप. 3.30 बजे बाबा भोलेनाथ का विशेष श्रृंगार व अभिषेक किया जाएगा तथा तत्पश्चात् शाही रथ पर सवार होकर भूरिया महादेव भक्तों का हाल जानने ठाट बाट के साथ निकलेंगे।
उक्त जानकारी देते हुए श्री भूरिया महादेव मंदिर समिति के नेमीचन्द खिमेसरा ने बताया कि द्वितीय बार समिति द्वारा यह भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस शाही सवारी में नगाड़े, ताशा, डीजे, ढोल, बैण्ड आदि शामिल होंगे। साथ ही भव्य रूप से रथ को सजाया जाएगा जिसमें भूरिया महादेव की प्रतिमा को विराजित कर क्षेत्र में शाही शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस शाही सवारी में बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरूष व धर्मालुजन शामिल होंगे। शाही यात्रा के समापन पर सायं 7.30 बजे भूरिया महादेव की महाआरती कर 3 क्विंटल खिचड़ी का भोग लगाया जाएगा जिसे भक्तों में वितरित किया जाएगा।
श्री भूरिया महादेव मंदिर समिति के सभी सदस्यों एवं सभी क्षेत्रवासियों ने नगर के भोलेनाथ भक्तों से शाही सवारी में भाग लेने की अपील की है।
श्री भूरिया महादेव मंदिर समिति के सभी सदस्यों एवं सभी क्षेत्रवासियों ने नगर के भोलेनाथ भक्तों से शाही सवारी में भाग लेने की अपील की है।