प्रदेश

कुछ कमियों के कारण मेमू ट्रैन चलाना संभव नहीं हो पा रहा ; लालवानी

मयंक शर्मा
खंडवा १७ जून ;अभी तक;  मध्य रेलवे के महाप्रबंधक नरेश लालवानी ने दो साल से  अमान परिवर्तन को लेकर बंद पडी खंडवा इंदौर रेलमार्ग में से खंडवा – सनावद (50किमी) के हिस्से के निमा्रण के बाद इस ट्ेक पर मेमू ट्ेन चलाने की  लंबित मांग पर महाप्रबंधक और प्रतीक्षा करने का जमगा दे गयेै। श्री लालवानी ने कहा कि स्टेशन पर कुछ कमियों के कारण यह संभव नहीं हो पा रहा है। लेकिन प्रयास करके मेमो ट्रेन चलाएंगे। नर्मदा वर रेलवे ब्रिज को लेकर उन्होने कहा कि हमारी तरफ से कोई परेशानी नहीं है। खंडवा केत्रिभु ओंव्हर रेल्े कब्रज को लेकर कहा कि लोक निर्माण विभाग के संयुक्त प्रयास से हमारे अधिकारी इस कार्य को गति दे रहे हैं।
गुरूवार को वे अपनी पूरी टीम के साथ इगतपुरी से निरीक्षण करते हुए शाम साढ़े 5 बजे खंडवा पहुंचे। स्वागत सम्मान की औपचारिकता न करते हुए उन्होंने सीधे अपने अधिकारियों के साथ स्टेशन का निरीक्षण किया। साथ ही लोको पायलट व गार्ड लाबी कार्यालय में पहुंचकर संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों से करीब आधा घंटा चर्चा की।

श्री लालवानी ने खंडवा में पुल पर से ही ब्रॉडगेज के चल रहे कार्यों को देख कर अधिकारी से चर्चा की। इसी के साथ डिप्टी एसएस कार्यालय में भी एक-एक बिंदु पर अधिकारी व वॉचमैन से भी गाड़ी के आने जाने की जानकारी प्राप्त की। किस प्रणाली से कार्य किया जा रहा है उस पर भी चर्चा की गई। शाम साढे 6 बजे महाप्रबंधक ने सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल से भी चर्चा कर चल रहे कार्यों की जानकारी दी। पत्रकारों से चर्चा के दौरान लालवानी ने कहा कि रेलवे प्रशासन 24 घंटे हर समय अलर्ट रहता है। मुख्य कारण किसी दुर्घटना के पश्चात उन बिंदुओं पर भी गंभीरता से इसकी समीक्षा की जाती है।

नगर आगमन पर लालवानी का स्वागत स्टेशन मास्टर ने किया। शाम सवा 7 बजे महाप्रबंधक लालवानी अपनी पूरी टीम के साथ मुंबई के लिए रवाना हो गए।

 

Related Articles

Back to top button