प्रदेश

मिलन समुह संधारा एवं पर्यावरण मित्र ने मिलकर लगाएं पोधे

महावीर अग्रवाल

मंदसौर २ अगस्त ;अभी तक;  मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला मंदसौर के निर्देशन मे जिले के ग्रामीण अंचल में समुह की महिलाओ एवं पर्यावरण मित्र द्वारा पोधारोपण किया जा रहा है। जनपद पंचायत भानपुरा के गांव संधारा में मिलन स्वयं सहायता समुह द्वारा कन्या स्कुल संधारा में पोाधारोपण किया गया। जनपद पंचायत सीतामऊ के ग्राम राजाखेडी,नाटाराम एवं सुर्याखेडा में पर्यावरण मित्र द्वारा समुह की महिलाओें के साथ मिलकर पोधारोपण किया गया।

मिलन स्वयं सहायता समुह संधारा की अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया की समुह द्वारा स्वयं की बचत से नीम के 20 पोधे लगाएं गये,जिसमें सरपंच एवं शिक्षक मनीष राजपुत सहित समुह की महिलाएं उपस्थित थी। जनपद पंचायत सीतामऊ के नवज्योती संकुल स्तरिय संगठन कयामपुर की पर्यावरण मित्र धारणा गंधर्व ने बताया की कयामपुर मार्ग राजाखेडी में संकल्प समुह के साथ मिलकर नीम,पीपल एवं बिलपत्र का पोधा लगाया गया। सुर्याखेडा के समीप नीम,आम ,आंवला ,पीपल सहित 10 पोधे लगाकर सुरक्षा हेतु जाली लगाई गई। पोधारोपण कार्यक्रम निरंतर किया जाएगा। सभी समुह की दीदीयों को भी गांव-गांव में पोधे लगाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button