प्रदेश

29 फरवरी को प्रधानमंत्री श्री मोदी खरगोन की 93 करोड़ की जल प्रदाय योजना का वर्चुअली लोकार्पण करेंगे 

प्रदीप सेठिया
बड़वाह २८ फरवरी ;अभी तक; 29 फरवरी को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी विकसित भारत-विकसित मध्य प्रदेश की अवधारणा के तहत लाल परेड ग्राउंड भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में 16 हजार 961 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का वर्चुअल भूमि पूजन एवं लोकार्पण करेंगे। इसमें खरगोन की 93 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित खरगोन जल प्रदाय योजना का लोकार्पण भी शामिल है। जिले का मुख्य कार्यक्रम कृषि उपज मंडी खरगोन में आयोजित होगा।
विकसित भारत-विकसित मध्य प्रदेश की अवधारणा के तहत 29 फरवरी को विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से खरगोन सहित मध्य प्रदेश के 16 हजार 961 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम कर प्रदेश वासियों को संबोधित करेंगे। खरगोन जिले का मुख्य कार्यक्रम कृषि उपज मंडी खरगोन में आयोजित होगा। इसी प्रकार जिले के सभी 06 विधानसभा क्षेत्रों एवं नगरीय निकायों में भी कार्यक्रम आयोजित होगा। इन कार्यक्रमों में जन प्रतिनिधि भी उपस्थिति रहेंगे। विकसित भारत-विकसित मध्य प्रदेश की अवधारणा को लेकर प्रदेश की अनेक विकास कार्यों का भूमि पूजन लोकार्पण के साथ ही राज्य में सायबर तहसील का शुभारंभ भी किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button