प्रदेश

जन्माष्टमी उत्सव के कार्यक्रम में शामिल होंगे मुख्यमंत्री डॉ. यादव, कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ की बैठक, सौंपे दायित्व

दीपक शर्मा

पन्ना २३ अगस्त ;अभी तक ;  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार, 25 अगस्त को सायं श्री जुगल किशोर मंदिर पन्ना में जन्माष्टमी उत्सव के कार्यक्रम में शामिल होंगे। कलेक्टर सुरेश कुमार ने मुख्यमंत्री के प्रवास के दृष्टिगत आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ जरूरी तैयारी व व्यवस्थाओं की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए। कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को आवश्यक दायित्व भी सौंपे गए।

बताया गया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सायं 7 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंंचेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री संस्कृति विभाग के तत्वाधान में आयोजित श्री कृष्ण पर्व एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल होने के उपरांत खजुराहो रवाना होंगे। जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को जरूरी समन्वय के साथ आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अधिकारियों को अधीनस्थ कर्मचारियों की तैनाती कर हैलीपैड सहित कार्यक्रम स्थल पर बेहतर कानून व यातायात व्यवस्था, मंच व्यवस्था, सड़क मरम्मत, निर्बाध विद्युत प्रदाय, वाहन व्यवस्था, कन्ट्रोल रूम एवं चिकित्सा व्यवस्था एवं मेडिकल टीम की तैनाती, साफ-सफाई सहित कलाकारों की सुविधाओं के संबंध में आवश्यक व्यवस्थाओं के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त अग्निशमन, पेयजल, फायर एवं आपदा प्रबंधन, एम्बुलेंस, मंच संचालन, पण्डाल व बैठक एवं स्वागत व्यवस्था इत्यादि के संबंध में भी निर्देशित किया गया। बैठक में जिला पंचायत सीईओ संघ प्रिय, अपर कलेक्टर नीलाम्बर मिश्र, एसडीएम संजय नागवंशी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button