प्रदेश
तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में बंदरा की हरकतों से तीर्थ यात्री परेशान
मयंक शर्मा
खंडवा १२ अक्टूबर ;अभी तक; नर्मदा तट की जिले की तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में बंदरा की हरकतों से तीर्थ यात्री परेशान हैं यात्री का किसी का सामान तोड़ देते हैं,। किसी के कपड़े फाड़ देते हैं ।तो किसी का भोजन ही छीनकर कर जाते हैं चट।
इस हरकत में नया आयाम बुधवार को जुड़ गया जब एक वानर ने कल कल कर बहती नर्मदा का जल छोडकर एक
तीर्थ यात्री के हाथ से बोतल छीनकर बंदर पानी पी गया। इसका वीडियों वायरल हो रहा है।े
तीर्थ यात्री के हाथ से बोतल छीनकर बंदर पानी पी गया। इसका वीडियों वायरल हो रहा है।े
ओंकारेश्वर से एक बंदर द्वारा पानी पीने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आप सोच रहे होंगे कि भला पानी पीने में ऐसी क्या नई बात हो जो वायरल हो रही है ? वायरल हो रहे वीडियो में बंदर बोतल से पानी पीता दिखाई दे रहा है। ये नजारे मौके पर मौजूद एक शख्स ने कैमरे में कैद कर लिया और यही वीडियो सोशल मीडिया पर खासा चर्चा बटोर रहा है।
वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि एक बंदर तीर्थस्थान में बोतल खोलकर उसमें से इंसानों की तरह पानी पीते दिखाई दे रहा है। इससे यही जाहिर होता है कि अक्टूबर महीने में भी मार्च जैसी गर्मी और उमस से सिर्फ इंसानों को ही नहीं बल्कि जानवरों को भी खासा परेशान कर रही है।