प्रदेश

वर्षा काल में नर्मदा मोरटक्का ब्रिज पर सावधानी रखें ; कमिश्नर

प्रदीप सेठिया

बड़वाह ८ जुलाई ;अभी तक; इंदौर कमिश्नर दीपक सिंह ने खरगोन एवं खंडवा जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि इंदौर इच्छापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने नर्मदा नदी के पुराने मोर टक्का पुल पर वर्षा काल में बाढ़ के दौरान विशेष सावधानी एवं सतर्कता रखी जाए किसी प्रकार की जन-धन हानि ना हो आवागमन सुचारू रूप से चला रहे बड़वाह के समीप नर्मदा पर नया पुल निर्माण अधीन है।

गौरतलब है मीडिया में यह खबर प्रकाशित प्रसारित हुई की मौरटक्का का पुल से भारी वाहनों के प्रतीबंध के बावजूद पुलिस द्वारा अवैध वसूली करने के आरोप होने से बड़वाह पुलिस थाना प्रभारी निर्मल श्रीवास एवं दो आरक्षक तथा मोर टक का चौकी प्रभारी शिवराम जाट एवं एक आरक्षक को निलंबित कर दिया गया है। हालांकि किसी वरिष्ठ अधिकारी ने निलंबन की अधिकृत पुष्टि नहीं की परंतु बड़वाह पुलिस थाने पर नए टीआई बलराम सिंह राठौड़ ने पद बाहर ग्रहण कर लिया है।
बड़वाह के एसडीएम प्रताप सिंह अग।स्य। ने कहा कि मोर टक का पुल पर 20 टन तक के पेट्रोलियम व।ह नसुबह 5:00 से 7:00 एवं दोपहर तीन से पांच बजे तक निकल सकेंगे

Related Articles

Back to top button