प्रदेश
एमएसएमई प्रोत्साहन योजना का लाभ लेकर 2 करोड़ का उद्योग स्थापित किया
महावीर अग्रवाल
मंदसौर 16 जून ;अभी तक; मंदसौर जिले के लाल घाटी के रहने वाले श्री मुकेश चौहान ने एमएसएमई प्रोत्साहन योजना लाभ लेकर स्वयं का उद्योग स्थापित किया है। श्री चौहान ने स्नातक तक पढ़ाई की है। उद्योग विभाग द्वारा इनको जानकारी मिली की स्वयं का उद्योग स्थापति करने के लिए शासन द्वारा चलाई जा रही योजना से एमएसएमई प्रोत्साहन योजना का लाभ लेकर उद्योग स्थापित कर सकते है।
मुकेश ने प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) योजना के अंतर्गत 2 करोड़ का ऋण प्राप्त कर अपना स्वयं का उद्योग प्रारंभ किया। इनके द्वारा अपने कारखाने को आधुनिक मशिनो जैसे शीट लेजर कंटीग, सीएनसी लेथ, सीएनसी बेंडिंग मशीन, पावडर कोटींग प्लांट एवं मशीनों द्वारा निर्माण कार्य किया जाता है। उनके द्वारा बनाऐं गए प्लांट देश प्रदेश में कही जगह स्थापित है । बनाये गए प्लांटो से निर्मित माल की गुणवत्ता बेमीसाल है। शुरूआती दिनों में भारतीय ब्राडं होने के कारण अन्तराष्ट्रीय कम्पनियों से प्रतिस्पर्धा का सामना करना पडा । प्रतिस्पर्धी कम्पनीयों की मार्केटींग टीम मजबुत थी एवं आर्थिक रूप से पूर्ण सक्षम थी। इनका उत्पाद गुणवत्ता पूर्ण होने से मार्केट में काफि सर्पोट मिला । आज मिलटॉप इजिनियरिंग इण्डिया में एक ख्याति प्राप्त ब्रांड है। सफल उद्यमि बनने में शासन की योजनाओं का सहयोग प्राप्त हुआ। श्री चौहान का कहना है कि अगर आपके प्रोडक्ट में गुणवत्ता है और आप संघर्षशील है तो सफलता मिलने में समय जरूर लगता है लेकिन सफलता जरूर प्राप्त होती है।