मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में न्यायालय के आदेश का उल्लंघन करने को लेकर कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
दीपक शर्मा
पन्ना २८ अगस्त ;अभी तक ; पवित्र नगरी पन्ना के आराध्य एवं बुंदेलखंड के प्रसिद्ध भगवान श्री जुगल किशोर मंदिर प्रांगण में 25 अगस्त 2024 को आयोजित श्री कृष्ण पर्व में शामिल होने रात्रि लगभग साढ़े नौ बजे पहुंचे प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव की उपस्थिति में न्यायालय के आदेश का उल्लंघन करते हुए ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग किए जाने के मामले में महंत पंडित राजेश्वरानंद एवं अधिवक्ता राजेश दीक्षित के द्वारा कलेक्टर पन्ना और एसडीएम पन्ना को आवेदन सौंप कर मामले की जांच और एफआईआर दर्ज करवा कर कार्रवाई करने की मांग उठाई गई है। समय पर जांच एवं कार्यवाही नहीं होने पर मामला न्यायालय ले जाने की बात कही गई है।
महंत श्री दीक्षित ने बताया कि शासन प्रशासन एवं न्यायालय का आदेश सभी पर लागू होता है। न्यायालय द्वारा रात्रि 10 से ध्वनि विस्तारक यंत्रों को पूर्ण रूप से बंद करने का प्रतिबंध लगाया गया था तथा जिस समय प्रदेश के मुखिया मोहन यादव बनें थें, उन्होने भी उक्त कानून को कड़ाई से पालन करने के निर्देश पूरे प्रदेश के कलेक्टरो तथा पुलिस अधिकारीयों को आदेश जारी किये थे। उसके बावजूद स्वंय मुख्यमंत्री मोहन यादव की उपस्थिती में ध्वनि विस्तारक यंत्रो को उपयोग करते हुए कानून का उल्लघंन किया गया है। अतः उक्त मामले मे संबंधितो पर कार्यवाही करने की मांग की गई है।