नगर पालिका में दो वर्ष में विकास कार्यो के नाम पर खर्च किये एक अरब उनतीस करोड़ नगर की स्थिती बदतर
दीपक शर्मा
पन्ना १० अगस्त ;अभी तक ; पन्ना जिले में राजनेता तथा अधिकारी आम जनता को किस प्रकार शोषण कर रहे है तथा मूर्ख बनाकर अपनी बाहबाही लूट रहे है। इसका उदाहरण पन्ना नगर पालिका के दो वर्ष के कार्यकाल को लेकर देखा जा रहा है। नगर पालिका पन्ना की परिषद द्वारा दो वर्ष में एक अरब 29 करो़ड़ की राशि विकास कार्यो में खर्च करना बताया जा रहा है। जबकी इतनी भारी भरकम राशि खर्च होने के बावजूद कोई बदलाव नही दिख रहा है। एक मात्र सड़क अजयगढ चौराहा से लेकर कोतवाली चौराहे तक बनाई गई। जिसमें चार करोड़ की राशि खर्च की गई, लेकिन उक्त सड़क भी बद से बत्तर है, जिस पर चलना मुश्किल हो रहा है तथा सड़क का, सड़क को बेढंग से बनाया गया है जिससे वाहन चलने मे हिचकोले लेनी पड़ रही है।
पेयजल के नाम पर 48 करोड़ की बड़ी राशि खर्च की गई है लेकिन नगर के लोगो को आज भी गंदा तथा मटमेला पानी पीना पड़ रहा है। नलो से गंदा पानी आ रहा है, वह भी नगर के अनेक वार्डो में लोगो को उपलब्ध नही हो पा रहा है। नगर में तीन पाईप लाईने पूर्व से डली हुई थी तथा वर्तमान परिषद द्वारा नगर की अधिकांश सीसी सडके खोदकर फिर से पाईप लाईन डाली जा रही है। जिसमें करोड़ो रूपये की राशि खर्च की जा रही है। जबकी डाली जा रही उक्त पाईप लाईन का कोई औचित्य नही है। क्योकि पूर्व की लाईनो मे ही पानी लोगो को मिल रहा था। यदि वहीं राशि स्वच्छ पानी दिलाने मे खर्च किया जाता तो बेहतर होता।
अभी विगत वर्ष कटरा बांध से नगर के लिए ठेकेदार के माध्यम से नगर पालिका द्वारा एक नई पाईप लाईन लगभग तीन करोड की राशि से डाली गई। लेकिन उक्त पाईप लाईन से आज दिनांक तक पानी सप्लाई नही हुआ है। इसी प्रकार नगर में अनेक स्थानो पर जैसे सिविल लाईन, बेनी सागर तालाब, ब्लाक तिराहा से रैलिंग जाली पुरानी तोड़कर नई लगाई गई थी वह भी पुराने ही बनें वेश पर लगा दी गई जो अपने आप उखड़ रही है जिससे कबाड़ी उठाकर बजार मे बेंच रहें है। इसके साथ ही नगर में जगह जगह कचरे के ढेर लगें हुए है, नगर के अन्दर की अधिकांश सड़के गढ्ढो मे तब्दली हो गई है। प्रधानमंत्री आवास में जमकर कमीशन खोरी हुई है, इसके बावजूद नगर पालिका द्वारा विकास का ढिडौरा पीटकर जश्न मनाया जा रहा है।