प्रदेश

नामांकन के पहले दिन किसी भी अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन पत्र नहीं भरा गया

दीपक शर्मा

पन्ना २१ अक्टूबर ;अभी तक; विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत नाम निर्देशन-पत्र जमा करने की प्रक्रिया आज अधिसूचना जारी होने के साथ ही प्रारंभ हो गई। नाम निर्देशन पत्र 30 अक्टूबर तक जमा होंगे। प्रथम दिन जिले के तीनों विधानसभा में एक भी नाम निर्देशन पत्र जमा नहीं हुए, जबकि पन्ना विधानसभा के लिए अभ्यर्थी बृजेन्द्र प्रताप सिंह एवं भरत मिलन पाण्डेय, पवई विधानसभा के लिए अभ्यर्थी मुकेश नायक एवं प्रहलाद कुमार प्रजापति तथा गुनौर विधानसभा के लिए अभ्यर्थी जीवनलाल सिद्धार्थ द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया गया है।

रविवार को अवकाश होने के कारण नाम निर्देशन पत्र जमा नहीं होंगे। अब सोमवार, 23 अक्टूबर को नाम निर्देशन पत्र जमा होंगे। संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन के गेट क्रमांक 01 से पन्ना विधानसभा के लिए, गेट क्रमांक 02 से गुनौर विधानसभा के लिए और गेट क्रमांक 03 से पवई विधानसभा के नामांकन जमा करने के लिए रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में प्रवेश कर सकेंगे। उक्त कार्यों के लिए कर्मचारियों की तैनाती की गई है।

Related Articles

Back to top button