नायक समाज के विद्यार्थियों ने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर , पिपलियामंडी १५ जुलाई ;अभी तक; आज दिनांक 14 जुलाई को बही पार्श्वनाथ स्थित पटेल साहब होटल पर नायक समाज के विद्यार्थियों के लिए समान ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 85 बालक बालिकाओं ने परीक्षा में भाग लिया ।
उक्त प्रतियोगिता में बालिकाओं ने बाजी मारी प्रथम स्थान वर्षा श्रीपाल नायक मुंदेड़ी 5000 रुपये द्वितीय स्थान पर समान अंक आने पर दो पुरस्कार दिए गए जिसमें सपना पिता समरथ गांव बामनिया नीमच 1250 रुपये तथा तरुणा ईश्वर लाल गांव सूठोद को एवं तृतीय पुरस्कार विनोद पिता मांगीलाल जी नायक गांव लसुडिया राठोड़ 1500 रुपये प्रदान कर महानुभावों द्वारा सभी प्रतिभागियों को सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए ।
कार्यक्रम में पधारे आसपास गांव के नायक समाजजन और सरपंच जनपद सदस्य समाजसेवी ने अपने-अपने उद्बोधन में बच्चों का मार्गदर्शन किया और समाज के उत्थान के लिए अपने-अपने विचार रखें। कार्यक्रम में पधारे अखिल भारतीय नायक समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री भगतराम जी नायक सभा को संबोधित करते हुए सभी विद्यार्थियों को नई प्रेरणा और मार्गदर्शन प्रदान किया और अपने शब्दों से सबको अनुग्रहित किया। कार्यक्रम के अंत में सभी का स्नैह भोज कार्यक्रम रखा गया। पूरा कार्यक्रम बहुत ही सुंदर आकर्षक रहा इस पुरे कार्यक्रम का श्रेय अखिल भारतीय नायक समाज के मंदसौर अध्यक्ष जिला अध्यक्ष दिलीप राठौड़ को जाता है। उनको तहे दिल से बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने तन मन धन से इस कार्यक्रम को सफल बनाया साथ ही उन समस्त शिक्षकों को भी बहुत-बहुत आभार। आयोजन करता संचालक राजाराम जी सिंदपन दिलीप राठौड़ युवा अध्यक्ष मंदसौर उपा अध्यक्ष अरुण पंवार लसुड़िया राठौड़ केलाश जी गोंदी अलावदा खेड़ी बबलू पंवार दीपक पिपलिया मंडी राजेश पिपलिया मंडी