प्रदेश

नीट परीक्षाओं में अनियमितता के विरोध में कांग्रेस ने प्रदर्शन कर दिया, राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन!

अरुण त्रिपाठी

रतलाम २१ जून ;अभी तक;  नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने दिनांक 4 जून को NEET -UG परीक्षा का परिणाम घोषित किया है! इस परीक्षा में पेपर लीक से लेकर कई धांधली हुई है! इसकी जांच सीबीआई को सौंप कर दोषियों को सजा दिलाने के लिए एवं शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को तत्काल पद मुक्त करने के लिए आज शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन कर एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति के नाम SDM अनिल भान जी को सौंपा!

ज्ञापन में मांग की गई कि उम्मीदवारों के बड़े हुए अंक एवं हरियाणा से की गई गिरफ्तारी से भ्रष्टाचार स्पष्ट रूप से उजागर हुआ है !भाजपा शासित राज्य में भ्रष्टाचार के पैटर्न को उजागर करता है !माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने भी इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया है! तथा तत्काल प्रभाव से सीबीआई को जांच सौंप कर दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जाए एवं शिक्षा मंत्री को पद मुक्त किया जाए! साथ ही मध्य प्रदेश में देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी इंदौर में पेपर लीक घोटाला एवं नर्सिंग घोटाला की जांच उच्च स्तरीय कराई जाए!इन पूरे घटनाक्रमो से लाखो छात्रों का भविष्य अंधकार में हो गया है! ज्ञापन का वचन जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेंद्र कटारिया ने किया! इस अवसर पर पूर्व विधायक पारस दादा, शांतिलाल वर्मा, प्रकाश प्रभु राठौर, रजनीकांत व्यास, फैय्याज मंसूरी, कुसुम चाहर, बसंत पंड्या, कमरुद्दीन कछवाय,सोहेल काजी, जोएब आरिफ, वीरेंद्र प्रताप सिंह नासिर कुरैशी, महिपे मिश्रा सलीम बागवान, वहीद शैरानी, प्रदीप  राठौड़,हितेश पैमाल, शीतल सेन, रामचंद्र धाकड़, रमेश शर्मा, इकरार चौधरी, विजय पंड्या लाला, राजकुमार जैन लाला, इक्का बैलूत, पियूष बाफना, शाकिर खान, राहुल दुबेजोंटी, राजनाथ  यादव,भरत सेन, जीतेन्द्र पंडित, सोनू व्यास, आरिफा कछवाय, राधा प्रजापति, जायेदा बेगम, तब्बसुम निशा,  रुखसाना खान, मीना खत्री, संजय बरमेचा,राजू भाई, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे |

Related Articles

Back to top button