प्रदेश

निडर युवा सेवा संस्था द्वारा आपसी समझाइश देकर नवयुवक पति पत्नी को आपस में मिलाया

महावीर अग्रवाल

मन्दसौर २१ जून ;अभी तक;  मंदसौर में महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य करने वाली सामाजिक संस्था निडर युवा सेवा संस्था द्वारा एक नवयुवक पति पत्नी को आपसी समझाइश देकर समझौता करवाया मिली जानकारी के अनुसार तबस्सुम बी निवासी  लक्कड़पीठा मंदसौर का विवाह इंदौर के साजिद खान से संपन्न हुआ था विवाह के 2 साल बाद दोनों पति पत्नी के आपसी लड़ाई झगड़ा होकर पत्नी तबस्सुम भी अपनी मायके मंदसौर में अगर रहने लगी और पति पर मारपीट और दहेज का आरोप लगाया तथा आवेदन निडर सेवा संस्था की टीम को दिया जिस पर निडर सेवा संस्था की टीम द्वारा दोनों पति-पत्नी की काउंसलिंग करवा कर आपसी समझाइश देकर दोनों परिवारों को मिलाया और आगे से छोटी-छोटी बातों पर लड़ाई झगड़ा ना करने की सलाह दी।

                            इस अवसर पर निडर युवा सेवा संस्था अध्यक्ष शहजाद हुसैन प्रकाश वसीटा और वरिष्ठ समाजसेवी प्रदीप कुमावत बाबूलाल चौधरी अयूब गोरी मीडिया प्रभारी एम आर मिश्रा आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button