प्रदेश

निर्वाचन पाठशाला में मतदाताओं को निर्वाचन से संबंधी जानकारी दी 

महावीर अग्रवाल
मंदसौर 3 नवंबर ;अभी तक;  निर्वाचन पाठशाला प्रभारी श्रीमती सुनीता गोधा ने बताया निर्वाचन पाठशाला में शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के युवा एवं प्रथम बार मतदान करने वाले विद्यार्थियों ने विधानसभा निर्वाचन 2023 होने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई एवं मतदान करने का संकल्प दिलाया । प्रतिदिन 18 वर्ष के युवा मतदाता, बुजुर्ग मतदाता, महिला मतदाता मतदान कराने वाले अधिकारी, कर्मचारी यहां आकर निर्वाचन प्रक्रिया को समझ सकते है।
                                            मास्टर ट्रेनर श्री स्वदेश श्रीवास्तव ने चुनाव के दिन पोलिंग बूथ पर अपने साथ लाने वाले 12 दस्तावेजों के बारे में बताया। इसके पूर्व शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय से डाइट परिसर तक महाविद्यालय के एनएसएस प्रभारी प्रो. अनिल आर्य के मार्गदर्शन में एक रैली निकालकर मतदाता जागरूकता का प्रचार-प्रसार भी विद्यार्थियों द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button