मंदसौर नपा को रास्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर मिला पुरुस्कार
महावीर अग्रवाल
मंदसौर १९ जुलाई ;अभी तक; नगर पालिका मंदसौर अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर , गरीबी उपशमन समिति सभापति श्री रमेश ग्वाला जी ने बताया की नई दिल्ली में 18 जुलाई को उत्कृष्टता की और बढते कदम कार्यक्रम का आयोजन किया गया |
आयोजित कार्यक्रम में नपा मंदसौर को दीनदयाल अन्त्योदय योजना –शहरी आजीविका मिशन के विभिन्न घटकों में बेहतर कार्य करने हेतु स्पार्क अवार्ड माननीय श्री मनोहर लाल जी केन्द्रीय मंत्री आवासन और शहरी कार्य द्वारा इंडिया हेबिटेट सेंटर नई दिल्ली में प्रदान किया गया |
नपा मंदसौर द्वारा शहरी आजीविका मिशन एवं पी एम स्वनिधि योजनाओं का नपा मंदसौर द्वारा सफल संचालन कर हितग्राहियों को लाभान्वित करने का कार्य किया जा रहा है | नपा द्वारा रास्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन में बी.पी.एल. परिवारों के सदस्यों को स्वरोजगार स्थापित करने हेतु 2 लाख रूपये तक का ऋण , स्वसहायता समूह की महिलाओं को10 लाख तक समूह ऋण और पी.एम.स्वनिधि योजना में पथविक्रेताओ को प्रथम चरण में 10 हजार रूपये ,द्वितीय चरण में 20 हजार रूपये एवं तृतीय चरण में 50 हजार रूपये का ऋण प्रदान किया जा रहा है | इच्छुक हितग्राही योजना में लाभ लेने हेतु निकाय की डे-एन.यू.एल.एम.शाखा में श्री अजय शर्मा(सिटी मिशन मैनेजर) से संपर्क कर पंजीयन करा सकते है |
नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में नपा अध्यक्ष के साथ गरीबी उपशमन समिति सभापति श्री रमेश ग्वाला,समिति के सदस्य श्री कमलेश सिसोदिया ,श्री गोवर्धन कुमावत और श्री अजय शर्मा सिटी मिशन मैनेजर ने पहुंचकर कार्यक्रम में भाग लिया |