प्रदेश

आनलाइन एप एमटीएफई से निवेश कर कम समय में ज्यादा मुनाफा दिलाने के बहाने लाखों की ठगी

अरुण त्रिपाठी

रतलाम, 26 अगस्त ;अभी तक;  पुलिस ने आनलाइन एप एमटीएफई से निवेश कर कम समय में ज्यादा मुनाफा दिलाने के बहाने ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया हैं। इसमें तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए है। उनके द्वारा रतलाम सहित मंदसौर, नीमच व राजस्थान के बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़ जिले में भी इस कंपनी के जरिए लोगों से पैसा लिया गया है। जावरा औद्योगिक क्षेत्र थाना पर इसकी शिकायत होने पर पुलिस ने नीमच से एक व जावरा से दो आरोपियों को पकडा है। उनके खिलाफ आरंभ में 16 लोगों से 21 लाख रुपये की ठगी करने की जानकारी मिली है। कांग्रेस की आईटी सेल ने 60 लोगों से 52 लाख की ठगी होने की सूची सौंपी है। यह आंकडा और बढ सकता है।

एसपी राहुल कुमार लोढा ने बताया कि फर्जी कंपनियों द्वारा आनलाइन ठगी किए जाने की शिकायत पर एएसपी राकेश खाखा व जावरा सीएसपी दुर्गेश आर्मो के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी निरीक्षक प्रकाश गाडरिया के नेतृत्व में टीम गठित की गई है। पुलिस को 24 अगस्त को फरियादी सलीम पिता काले खां निवासी 106 छीपापुरा जावरा जिला रतलाम ने शिकायत की थी। इसमें बताया कि मोहम्मद फेज उर्फ निक्कु पिता कमरुद्दीन निवासी ग्राम बामनखेड़ी हा.मु. निम्बाहेड़ा जिला चितौड़गढ़ (राजस्थान), आजमखान पिता उमर खान निवासी नजरबाग जावरा, हुजैफा जमाली बोहरा निवासी नीमच, आलोक पाल पिता शिवपाल निवासी आंटिया चैराहा जावरा, वाजिद पिता वली मोहम्मद निवासी सागरपेशा जावरा, वसीम पिता मोज्जम निवासी जवाहर पथ जावरा पर धोखाधड़ी करने के आरोप लगाए गए थे। आरोपियों ने एमटीएफई आनलाइन एप के माध्यम से रुपये जमा करवाकर भारी फायदा कमाने का लालच दिया था।

पुलिस जांच में शिकायत सही पाए जाने पर आरोपियो के खिलाफ भादवि की धारा 406, 420, 120(बी) और अनियमित जमा योजना प्रतिबंध अधिनियम 2019 की धारा 21(1), 21(2), 21(3) का प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई। आरोपी वाजिद पिता वली मोहम्मद, वसीम पिता मोज्जम निवासी जावरा और हुजैफा जमाली पिता सैफुद्दीन जमाली बोहरा निवासी बोहरा कालोनी नीमच को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो इन्होंने कनाडा की कंपनी द्वारा भारत में अनाधिकृत रुप से संचालित एमटीएफई एप से रुपये जमा कर अधिक रुपये देने का झांसा देकर कंपनी द्वारा गबन कर भाग जाना स्वीकार किया। तीनों आरोपियो को इस पर गिरफ्तार कर रिमांड लिया गया।

Related Articles

Back to top button