प्रदेश

पेड न्यूज पर रखें नजर, कलेक्टर ने ली एमसीएमसी समिति की बैठक

आशुतोष पुरोहित
खरगोन 2 नवम्बर ;अभी तक;  खरगोन में आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कर्मवीर शर्मा ने आज  प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में पेड न्यूज के मामलों पर नजर रखने जिला स्तर पर गठित मीडिया प्रमाणन एवं मीडिया अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी) की बैठक ली। कलेक्टर श्री शर्मा ने समिति के सदस्यों और एमसीएमसी प्रकोष्ठ में पदस्थ अधिकारियों को पेड न्यूज की परिभाषा और इसके दायरे में आने वाले समाचारों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि किसी प्रत्याशी की अत्यधिक प्रशंसा या आलोचना का प्रकाशन पेड न्यूज माना जायेगा।
कलेक्टर श्री शर्मा ने स्पष्ट किया कि समाचार पत्रों या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में किसी भी प्रकार के भुगतान पर समाचार को प्रकाशित या प्रसारित करना पेड न्यूज की श्रेणी में माना जायेगा। उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सभी माध्यमों टेलीविजन, न्यूज चैनल्स, एफएम रेडियो, केबल टीव्ही नेटवर्क, सोशल मीडिया एवं सेल्यूलर सेवा प्रदाता को किसी भी प्रकार की राजनैतिक प्रचार सामग्री के प्रसारण के लिए राज्य या जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड मॉनीटरिंग कमेटी से पूर्व प्रमाणन कराना अनिवार्य होगा।
बैठक में स्पष्ट किया गया कि समाचार पत्रों में राजनैतिक दलों के प्रकाशित होने वाले विज्ञापनों के लिए किसी भी प्रकार के प्रमाणन की आवश्यकता नहीं होगी। लेकिन मतदान और मतदान के एक दिन पहले समाचार पत्रों में प्रकाशित कराये जाने वाले विज्ञापनों का पूर्व प्रमाणन कराना अनिवार्य होगा। कलेक्टर श्री शर्मा ने रेडियो, टी व्ही, सोशल मीडिया एवं सभी तरह के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर सतत नजर रखने के निर्देश बैठक में दिये तथा पेड न्यूज और बिना पूर्व प्रमाणन के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर प्रसारित विज्ञापनों के मामलों पर नियमानुसार कार्यवाही करने की हिदायत एमसीएमसी समिति के सदस्यों एवं अधिकारियों को दी।
बैठक में समिति के सदस्य वरिष्ठ पत्रकार श्री आशुतोष पुरोहित द्वारा पेड न्यूज की निगरानी एवं मीडिया के संबंध में सुझाव भी दिये गये। बैठक में एमसीएमसी समिति की नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर श्रीमती लक्ष्मी गामड़, एमसीएमसी समिति के सदस्य सचिव जनसंपर्क अधिकारी अनिल कुमार पटले एवं श्री ओमप्रकाश यादव भी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button