प्रदेश

अच्छी बारिश की कामना को लेकर दशपुर लाफ्टर क्लब ने मनाया पकोड़ा दिवस  

महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ८ जुलाई ;अभी तक;  दशपुर लाफ्टर क्लब मंदसौर द्वारा अच्छी बारिश की कामना के लिए  पकोड़ा दिवस उज्जयनी के रूप में मनाया गया।
                                कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथि श्री प्रकाश हिरानी व संस्था अध्यक्ष श्री पी आर ज्ञानी,  सचिव द्वय श्री नरेन्द्र मेहता, श्री मदन हासानी का स्वागत उपस्थित सदस्यों ने किया । साथ ही वरिष्ठ सदस्य तपस्वी श्री सागरमल गरोठवाला का 13 वर्ष से सतत एकासन करते आ रहे उनका भी बहुमान किया गया।
                             अपने स्वागत उद्बोधन में अध्यक्ष श्री ज्ञानी ने कहा कि वर्षाकाल शुरू हो चुका है लेकिन अभी तक मंदसौर व आसपास क्षेत्र में अच्छी बारिश का दौर शुरू नहीं हुआ है। जिससे किसान और आमजन को चिंता होने लगी है। इसको देखते हुए क्लब द्वारा अच्छी बारिश की  कामना के लिये पकोड़ा दिवस उज्जयनी मनाई है।
आपने बताया कि इसी दिन सुबह सदस्य घनश्याम मंडलोई की ओर से 50 वी वैवाहिक वर्षगांठ पर सभी सदस्यों को आर्यरक्षित मंदिर में सुस्वादिष्ठ भोजन कराया उसके लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए लाफ्टर के सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा की  हास्य योग में नियमित आने के लिए उत्साह बनाए रखने और आने का आव्हान  किया।
नरेंद्र मेहता ने कहा की पकोड़ा दिवस के साथ पकवान दिवस और पापड़ दिवस भी मनाया जाना चाहिए। मदन हासानी ने कहा की संस्था का स्थापना दिवस और मित्रता दिवस 4 अगस्त को है तो  क्यों न हरा भरा शहर मेरा मंदसौर के लिए शासन द्वारा दिए गए नारे को सार्थक करते हुए अपनी मां के नाम एक पेड़ लगाया जाय। सदस्य श्री अनिल जैन सीबीआई  ने अपनी शेरो शायरी सुनाई,
साहित्यकार श्रीं लाल बहादुर श्रीवास्तव ने पैरोडी की इन पक्तियो को ‘ओ पकोड़ा जानकर तुमतो मुझे खाए जाते हो’ एवम ‘जीवन से भरी मेरी आंखे मजबूर करे जीने के लिए’ सुनाकर सदस्यों का मन मोह लिया। संचालन प्रवक्ता लोकेंद्र जैन गोटावाला ने  अपने शानदार गीत ‘ये जीवन है इस जीवन का यही है’ एवम् एक और कविता और बीच बीच में  शेरो शायरी कर सदस्यो के चेहरे हंसी मुस्कराहट बनाए रखी।
कार्यक्रम में अध्यक्ष पी.आर. ज्ञानी, सचिव द्वय नरेंद्र मेहता, मदन हासानी, देवेंद्र चपरोत, सागरमल गरोठवला, अजीत नाहर, प्रकाश हिरानी (पिंकी), जयराम खेराजानी, जगदीश रामचन्दानी (जस्सीभाई), एडमिन नेमीचंद जैन, आत्माराम कोठरी, विनोद रिझवानी, भागचंद बेलनी, अनिल छाबड़ा, अरुण सुराना, लालबहादुर श्रीवास्तव, अनिल जैन ब्ठप् लालकृष्ण गिड़वानी, गोपाल दास मित्तल, कन्हैयालाल रायसिंघानी, घनश्याम मंडलोई, प्रवक्ता लोकेंद्र जैन गोटावाला उपस्थित रहे। आभार मदन हासानी ने माना।

 


Related Articles

Back to top button