प्रदेश

शहडोल में बनेगा नया बस स्टैंड, नगर पालिका ने शुरू की तैयारी

मोहम्मद सईद
शहडोल, 6 फरवरी अभीतक। नगर पालिका परिषद शहडोल नगर वासियों को एक अति आधुनिक नए बस स्टैंड की सौगात देने की कोशिश में जुटी हुई है। इस बस स्टैंड का निर्माण सोहागपुर थाने से लगे हुए नए बाईपास और मेडिकल कॉलेज चौराहा के बीच में किया जाएगा। 9 एकड़ भूमि पर निर्माण होने वाले इस आधुनिक बस स्टैंड की लागत लगभग 10 करोड रुपए होगी।
सांसद ने दिए चार करोड रुपए
नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा डोली ने अभतक  के साथ चर्चा के दौरान बताया कि क्षेत्रीय सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने अपनी विशेष निधि से चार करोड रुपए इस बस स्टैंड निर्माण के लिए स्वीकृत किए हैं। उनका स्वीकृति पत्र भी प्राप्त हो गया है। उपाध्यक्ष श्री शर्मा ने बताया कि निर्माण के लिए शेष 6 करोड रुपए नगर पालिका परिषद अन्य स्रोतों से व्यवस्था करेगी।
सौ बसों के खड़े होने की क्षमता होगी
उपाध्यक्ष श्री शर्मा ने यह भी बताया कि इस नवीन बस स्टैंड में 100 बसों के खड़े होने की क्षमता होगी और जहां बसें खड़ी होंगी वहां आरसीसी फर्श रहेगा। उन्होंने बताया कि इसमें यात्रियों के लिए रिटायरिंग रूम, आधुनिक जन सुविधा केंद्र, कार, ऑटो व अन्य वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा, पुलिस सहायता केंद्र, हाई मास्क लाइट, गार्डन, यात्रियों के बैठने के लिए बेंच और तत्काल मेडिकल सुविधा के लिए एक स्वास्थ्य केंद्र भी इसमें उपलब्ध होगा। बस स्टैंड का पूरा परिसर चहार दिवारी से घिरा होगा। उन्होंने यह भी बताया कि नवीन बस स्टैंड के समीप ही ट्रांसपोर्ट नगर का निर्माण भी प्रस्तावित है। इसके लिए भूमि की मांग की गई है।
2 माह में कार्य शुरू होने की उम्मीद
नगर पालिका परिषद शहडोल के अध्यक्ष घनश्याम दास जायसवाल ने बताया कि शहर के विस्तार को देखते हुए नगर पालिका परिषद द्वारा अनेकों विकास कार्य प्रस्तावित किए गए हैं। इनमें नवीन बस स्टैंड का निर्माण भी शामिल है। अध्यक्ष श्री जायसवाल ने बताया कि नवीन बस स्टैंड का एस्टीमेट तैयार हो गया है और ऐसी उम्मीद है कि आगामी दो माह में इसका निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button