प्रदेश

दूषित पानी पीने से दो आदिवासी बच्चों की मौत

रवींद्र व्यास
छतरपुर  २९, जुलाई ;अभी तक;  छतरपुर से ३५ किमी दूर बमीठा थाना क्षेत्र के  आदिवासी बाहुल्य गाँव गंगवाहा में दूषित पानी पीने  से दो बच्चों की मौत हो गई जबकि गाँव में दर्जनों लोग  दूषित पानी पीने के कारण हो रही  उल्टी दस्त की बीमारी से ग्रसित हैं |  स्वास्थ्य सुविधाओं की हालात भगवान् भरोशे है |
                            रमेश आदिवासी ने बताया कि  रविवार की शाम अपने बीमार बच्चे अरविन्द (११) और रोशनी (५)  को उल्टी दस्त की बीमारी के कारण यहां बमीठा स्वास्थ्य केंद्र लेकर आये थे | यहां अस्पताल बंद था तो यहां के ही डॉ शुक्ला जी के पास दिखाने ले गए पर दोनों की दम टूट गई | गाँव में कई लोग बीमार हैं कुंजी (३० ) ,रामकली (२५) और रामा को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है | रमेश ने बताया कि हम लोग गाँव के कुएँ से पानी लेकर  पीते  हैं | कुआँ का पानी दूषित बताया गया है |
                   दो बच्चों की मौत के बाद सोमवार को जिला प्रशासन हरकत में आया | सीएमएचओ डॉ आर पी गुप्ता ने बताया , कि आज सुबह हमें   जानकारी लगी ,यहां तत्काल हम आये | प्रारम्भिक जानकारी में पता चला कि गाँव के लोग एक कुँए के पानी का उपयोग करते हैं  शायद उसका पानी दूषित हो |, उस पानी को ना पीने की हमने ग्रामीणों को सलाह दी है | कुँए में ब्लीचिंग पाउडर डलवाया है || गाँव में ोर्स बटवा रहे सभी पानी के श्रोत में ब्लीचिंग पाउडर डलवाने को कहा है एक बोर के पानी को पिने की सलाह दी है | पीड़ित परिवार ने बताया है कि बाजार से मछली लेकर आये थे वह खाई थी लगभग सात दिन पहले | आज भी चार केस निकले हैं | उसमे तीन अस्पातल चले गए हैं , अब हमारी टीम यहां रहकर लोगों का उपचार करेगी |

Related Articles

Back to top button