प्रदेश
चारों विधानसभा से 06 अभ्यर्थियों ने लिए नाम वापस, अब 31 प्रत्याशी शेष
महावीर अग्रवाल
मंदसौर 2 नवंबर ;अभी तक; विधानसभा निर्वाचन-2023 के लिए जिले में गुरूवार को सभी चार विधानसभा क्षेत्रों में कुल 06 प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस लिए हैं। नाम वापसी के बाद अब जिले में कुल 31 प्रत्याशी शेष रहे हैं। जिन प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस लिए हैं, उनमें विधानसभा मंदसौर -224 से श्री परमानंद पाटीदार, मल्हारगढ़ विधानसभा-225 से श्री सुरेश पिता रामचंद्र, सुवासरा विधानसभा-226 से श्री शांतिलाल पिता मांगीलाल, श्री कैलाश पिता गोवर्धनलाल एवं श्री अर्जुन सिंह पिता रूगनाथसिंह एवं गरोठ विधानसभा-227 से श्री अहसास हुसैन प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस लिए है।
नाम वापसी के बाद अंतिम रूप से निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों में विधानसभा क्षेत्र मंदसौर से 09 अभ्यर्थी, विधानसभा मल्हारगढ़ से 06 अभ्यर्थी, विधानसभा सुवासरा से 09 अभ्यर्थी एवं विधानसभा गरोठ से 07 अभ्यर्थी है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 17 नवंबर को मतदान होगा एवं मतगणना 03 दिसंबर को होगी।