प्रदेश

मध्यप्रदेश के करीब 350 पशु मेला एवं हाट बाजार के माध्यम से हो रही है गौ तस्करी, ऐसे मेलों पर लगे प्रतिबंध

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर १० जून ;अभी तक;  विश्व हिन्दू परिषद/बजरंग दल गोरक्षा विभाग जिला मंदसौर द्वारा प्रदेश मंे बढ़ती गो तस्करी ओर गो हत्या को रोकने ओर गौतस्करी करने वालो के खिलाफ कड़ा क़ानून बनाए जाने की मांग को लेकर 10 जून सोमवार को महाराणा प्रताप बस स्टेण्ड पर बड़ी संख्या में गौ प्रेमियों एवं सर्व हिन्दू समाजजन ने एकत्र होकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नाम एक ज्ञापन अपर कलेक्टर एकता जायसवाल को दिया।
                                          दिये गये ज्ञापन में मुख्यमंत्री से कहा कि आपके द्वारा गोरक्षा संवाद पर गोशालाओं को दान की राशि बढ़ाई यह वर्ष गोरक्षा संकल्प वर्ष मनाने का निर्णय कर गोमाता (गोवंश) की रक्षा के संकल्पित हैं इसका विहिप गोरक्षा विभाग स्वागत करता है। किन्तु गोरक्षा संकल्प के सरकार मंशा के विपरित गोवंश तस्करी तेज गति से बड़ी और गोतस्कर निडर होकर बड़ी संख्या में गोवंश तस्करी कर रहें । ज्ञात हो पिपल्यामण्डी 47 ट्रक गोवंश बजंरगदल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस के सहयोग से जप्त किया । सम्पूर्ण मध्यप्रदेश से गोवंश की तस्करी कर गोवंश को महाराष्ट्र, बंगाल ले जा रहे किसानों के नाम मांस व्यापारी गाडोल्या लोहार, भोलेभाले आदिवासीयों को चन्द रूपये देकर तस्करी करातें हैं। अभी तक का गोवंश कभी भी दक्षिण से उत्तर की ओर नहीं गया। बैल किसानों के लिये है न कि माँस मण्डी के लिए देवास. उमरीया, रूणीजा, मंहू में जप्त गोमाँस से यह सिद्ध होता है कि मध्यप्रदेश में लोकल सल्लाट हाऊस में गोवंश का वध कर लोकल माँस की दुकानों पर बिक रहा है। मध्यप्रदेश गोवंश वध प्रतिशोध अधिनियम की अवहेलना कर तस्कर सक्रीय है और पुलिस अनदेखी कर रही है। मध्यप्रदेश गोवंश वध प्रतिशोध अधिनियम का सख्ती से पालन हो । मध्यप्रदेश 350 लगभग पशु मेला एवं हाट बाजार के माध्यम से यह सब तस्करी होती है। ऐसे पशु बाजार एवं मेले पर प्रतिबंध लगा कर नियम विरूद्ध भरा गया हो तो मेला समिति पर भी मध्यप्रदेश गोवंश प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाये।
                                                विहिप गोरक्षा विभाग ने मुख्यमंत्री से मांग की कि पशु बाजार/मेले बंद किये जाये,  गोवंश तस्करी बंद हो, यदि मेले की चिह्नी पर गोवंश नियम विरूद्ध भरा हो तो मेला समिति पर गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाये, आबकारी के नियम जैसे नियम विरूद्ध गोवंश परिवहन पर वाहन राजसात अनिवार्य करें, जिस थाना क्षेत्र से तस्करी होती है. तो थाना प्रभारी को निलंबित किया जाये, एक से अधिक बार वाहन / गोतस्करी करते पकड़े जाने पर रासुका के तहत कायमी की जाये, 1962 संजीवनी पशु एम्बुलेंस को गोवंश के लिये 150 रू. शुल्क से मुक्त रखा जाये, खेत की मेड़ पर लगने वाली झटका मशीन पर प्रतिबंध लगाया जाये, गोतस्करी रोकने में बलीदान/अंगविहिन होने पर गोभक्तों को गोसेवक सम्मान दिया जाए, परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी दी जाये, गोशालाओं को भूमी आवंटन प्रक्रिया सरल कर तुरन्त भूमी आवंटन की जाये, गोशालाओं को 5 हार्स पॉवर का विद्युत कनेक्शन मुफ्त दिया जाये, न जनभागीदारी से गोशालाओं में निर्माण कार्य की अनुमती हो, स्वयंसेवी संस्थाओं को मनरेगा से मजदूर (सेवक) दिया जाये, गोचर भूमी अतिक्रमण मुक्त की जाये, गोशालाओं द्वारा निर्मित वर्मी कम्पोस्ट, किटनियंत्रक को फर्टीलाजर्स एक्ट से बाहर किया जाये, गोशालाओं द्वारा निर्मित वर्मी कम्पोस्ट, किटनियंत्रक को शासन खरीद कर सहकारी संस्थाओं के माध्यम से बिक्री करे, गोउत्पाद को टेक्स मुक्त किया जाये, पशु जाँच चोकीयां स्थापित कि जाये, गोसमाधी स्थल का चयन कर सुरक्षित की जाये,  प्रदेश में नवनिर्मित मनरेगा गोशाला को पूर्ण कर गोवंश रखा जाऐ ताकि बारिश में गोवंश सुरक्षित रह सके ।
                                          ज्ञापन का वाचन अमरदीप कुमावत ने किया व आभार नीलेश जैन ने माना। इस अवसर पर भगवानदास ज्ञानानी, गुरुचरण बग्गा, प्रकाश पालीवाल, प्रदीप चौधरी, लक्की बड़ोंलिया, दिग्विजयसिंह, प्रवीण मंडलोई, अरविन्द चौहान, हेमंत बुलचंदानी, प्रतीक व्यास, अनिल धनगर, महेंद्र सुराह, गोवर्धन प्रमुख विनोद जाट, कन्हैयालाल धनगर, अंतिम देवड़ा, शंकर शर्मा, नवनीत पारीक, शांति देवी रावल, कन्हैयालाल सोनगरा, गौरव शर्मा, राजेश करानिया, मनीष भाटी, श्यामसुंदर विश्वकर्मा, रवि बरेड़ा, सूरज कुमावत, लक्की गोसर, गोविन्द नागदा, दिलीप लक्षकार, शुभम, अभिषेक वैष्णव, राकेश विश्वकर्मा, ईश्वर साहू, योगेंद्र राव, दशरथ सिंह झाला, सुभाष गुप्ता, उमेश पारीक, नरेंद्र बंधवार, राजेश पालीवाल, सूरजमल गर्ग चाचा, जयवर्धन गुप्ता, हिम्मत सिंह, जीवन गोसर, विक्की गोसर, कमल कोठारी, विक्रम मेहता, अरविन्द सारस्वत, मिथुन वप्ता, विनय दुबेला, मिलिन व्यास, कपिल भंडारी, कपिल मावर, बंटी चौहान, राजाराम तंवर, वरदीचंद कुमावत, प्रदीप गुप्ता, संजय लोढ़ा, विजय कोठारी, कारुलाल सोनी, अरुण शर्मा, अनूप महेश्वरी, घनश्याम सोनी, कमलेश नागदा, प्रहलाद दमानी, डॉ. सोहानी, अरविन्द नवले सहित नगर की सामाजिक धार्मिक एवं राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधि तथा गौ माता के सेवक बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। उक्त जानकारी प्रतीक व्यास ने दी।

Related Articles

Back to top button