प्रदेश
शिक्षिका पत्नि को स्कूल छोडकर लौट रहे पति को दो अज्ञात युवको ने गोली मारी
आशुतोष पुरोहित
खरगोन 7 फरवरी ;अभी तक; मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के बिस्टान थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक आरटीआई कार्यकर्ता पर गोली चलाने का मामला सामने आया है। घायल को कमर के ऊपरी हिस्से में गोली लगी है। गम्भीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया जहां से उसे इंदौर रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
अस्पताल में उपचाररत पंढरी निर्गुडे ने बताया कि वह उनकी पत्नी हलदीयाघाटी के समीप ग्राम लोनारा स्थित प्राथमिक स्कूल में बतौर शिक्षिका पदस्थ है। खरगोन से सुबह 10 बजे उसे बाइक पर स्कूल छोड़ने गया था। लौटते समय लोनारा से कुछ दूरी पर स्थित गिट्टी खदान के समीप बाइक सवार दो युवकों ने पीछे से फायरिंग की। उन्होंने दो फायर किये, जिसमे से एक गोली कमर में लगी। इसी दौरान पीछे से कोई बाइक सवार आ गया जिसे देख वह भाग निकले। इसके बाद मोबाईल पर पत्नी और पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद अस्पताल पहुंचाया गया। निर्गुडे ने बताया वह आरटीआई के तहत जानकारी मांगने के साथ ही वन विभाग के मामलों में शिकायते कर रखी है। उन्हें आशंका है इसी कारण उन पर हमला किया गया है।