प्रदेश

किसान गिरधारीलाल से पटवारी रिटवा ने नामांतरण के बदले लिए पन्द्रह हजार, भाजपा राज में फलफूल रहा भ्र्ष्टाचार – परशुराम सिसौदिया

महावीर अग्रवाल

मंदसौर , मल्हारगढ़ २८ जून ;अभी तक;  भारतीय जनता पार्टी के शासन में भ्र्ष्टाचार काफी फल फूल रहा है फरियाद कोई सुनने वाला नही है।

उक्त बात कांग्रेस नेता एवं क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे श्री परशुरामजी सिसौदिया ने कहते हुवे बताया कि नारायणगढ़ थाने के गांव जान्याखेड़ी के गरीब किसान गिरधारीलाल पिता नंदाजी बागरी शुक्रवार को शिकायत लेकर तहसील कार्यालय पहुंचे जहा उन्होंने  मल्हारगढ़ तहसीलदार ब्रजेश मालवीया को लिखित में शिकायत है की  मैं ग्राम जान्याखेडी का निवासी होकर मुझ को नामान्तरण में संशोधन नाम हटवाये जाने हेतु मुझ प्रार्थी के स्वामित्व एंव आधिपत्य की भूमि की पावती में से सयुक्त के नाम हटवाने के लिये नवीन पावती बनवाने हेतु एंव केवल प्रार्थी का नाम दर्ज करवाने हेतु आवेदन प्रस्तुत करने के लिये मोजा पटवारी नन्दलाल रीटवा के द्वारा नाम हटवाने के लिये रिश्वत के रूप में पन्द्रह हजार रूपये मांगे थे  जिस पर से मेरे द्वारा पन्द्रह हजार रूपय नगद पटवारी को दिये पर आज तक मेरा काम नहीं हुआ है और ना ही नाम हटवाये गये है जब मेने इस सम्बंध में पटवारी से बात की गयी तो पटवारी ने कोई सन्तोष पूर्वक जवाब भी नहीं दिया और न ही मेरे रूपये वापस किये। इस प्रकार मेरे 15 हजार रुपये अवैध तरीके से हड़प लिये गये है, और मैने रुपये राजुलाल पाटीदार निवासी सोम्या की मौजूदगी में पटवारी कार्यालय में दिए है। किसान ने तहसीलदार ब्रजेश मालवीया के समक्ष प्रस्तुत होकर के पटवारी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

श्री सिसौदिया ने आरोप लगाया कि उप मुख्यमंत्री जगदीश जी देवड़ा की विधानसभा में भ्रष्टाचार चरम पर है किसान,गरीब मजदूर सभी छोटे छोटे कार्यो के लिए परेशान होरहे है और  उन्हें रिश्वत देना पड़ रही है नही देने पर उनके काम नही किये जारहे है मंत्री जी इर्द गिर्द रहने वाले भी अधिकारीयो एवं कर्मचारियों से अवैध रूप से वसूली में लगे हुवे है इन्हें मंत्री जी का वरदहस्त प्राप्त है।मामला संज्ञान में आने के बाद सिसौदिया ने तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर गरीब किसान के 15 हजार रुपये पटवारी से वापस दिलाने व पटवारी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की।

Related Articles

Back to top button