प्रदेश
पेड़ों के बिना धरती पर जीवन की कल्पना असंभव, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमलावद में पौधारोपण
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १३ जुलाई ;अभी तक; प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमलावद में ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान के तहत स्वास्थ्य केन्द्र स्टाफ ने सामूहिक रूप से पौधारोपण किया।
इस अवसर पर मेडिकल ऑफिसर डॉ. वंदन पूनिया ने प्रकृति में वृक्षों की सार्थकता विषय पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि पेड़ों के बिना धरती पर जीवन की कल्पना करना असंभव है। पेड़ों से मिलने वाली ऑक्सीजन की वजह से ही हम सांस ले पा रहे है। पर्यावरण को बचाने रखना हर मनुष्य का परम कर्तव्य है।
इस अवसर पर डॉ. नेहा मेहरा, फार्मासिस्ट रघुवीरसिंह आंजना, हरीश टेलर, विष्णु गेहलोद, माया पाटीदार, महेंद्रसिंह सोनगरा सहित समस्त स्टाफ ने पौधरोपण किया। कार्यक्रम का संचालन और आभार फार्मासिस्ट रघुवीरसिंह आंजना ने माना।