प्रदेश
पीएचई विभाग के जितने भी सरकारी कुएं है उनका मुंह तुरंत बंद करवाएं : कलेक्टर
महावीर अग्रवाल
मंदसौर 12 जून ;अभी तक; कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक सुशासन भवन स्थित सभागृह में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने पीएचई विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि जितने भी सरकारी बिना मुंडेर के कुएं हैं, उन्हें तुरंत बंद करें। अगर कहीं पर खुले हुए दिखे। तो ऐसी स्थिति में सीधी कार्यवाही होगी। सभी ग्राम पंचायतों में खेल मैदान सर्वे कार्य जल्द पूर्ण करें। इसके लिए सभी सीईओ, तहसीलदार मिलकर आगामी कार्यवाही करें। सभी एसडीएम इसको गंभीरता से लें। जिन गांवों में अप्रोच रोड नहीं है। वहां पर तुरंत यह रोड बनाने का कार्य प्रारंभ करें।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए की प्राइवेट एंबुलेंस अगर शासकीय नियम के अधीन संचालित नहीं होती हैं, तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करें। इसके साथ ही झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्यवाही करें। एफआईआर दर्ज कराएं। इस कार्य में एसडीएम, तहसीलदार भी कार्यवाही करें। मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक युवाओं को प्रशिक्षण मिले। इसके लिए युवाओं को चिन्हित करें तथा उन्हें योजनाओं का लाभ प्रदान करें। युवाओं की सेक्टर वाइज सूची तैयार करें। परिवहन अधिकारी स्कूलों में संचालित बसों की जांच करें। जांच करने के दौरान यह देखें कि क्या वे सारे नियमों का पालन कर रहे हैं या नहीं। इस संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उस कार्य के पश्चात जिले में जितने भी परिवहन के लिए बसें चल रही उनकी जांच करें। जिला आपूर्ति विभाग इस बात का ध्यान रखें कि समय पर राशन वितरण हो और सभी दुकानें समय-समय पर खुले। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा सहित सभी जिलाधिकारी मौजूद थे।