प्रदेश
371 खसरों पर हुए अवैध रूप से प्लाटिंग के क्रय-विक्रय पर लगी रोक
आनंद ताम्रकार
बालाघाट 29 जुलाई ;अभी तक; कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने गत माह जिला पंजीयक और समस्त अनुविभागीय (राजस्व) अधिकारियों को जिले में अवैध रूप से प्लाटिंग पर क्रय-विक्रय पर रोक लगाने के निर्देश दिए थे।
निर्देशानुसार जिला पंजीयक बालाघाट, किरनापुर एसडीएम और स्वयं कलेक्टर द्वारा बिरसा और बैहर क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग रोकने के लिए खसरो की लिस्ट उप पंजीयकों को जुन माह में दी गई। जिन पर अवैध रूप से प्लाटिंग की गई। जिले में ऐसे 371 खसरे चिन्हांकित किये गए जिन पर प्लॉट काँटकर बेंचने का कार्य किया जा रहा था।
टीएल बैठक में जिपं पंचायत सीईओ श्री डीएस रणदा ने जिला पंजीयक से सूची मांगी। प्रस्तुत सूची में सबसे अधिक बालाघाट व बालाघाट नगर पालिका क्षेत्र से कुछ मीटर की परिधि में अधिकांश ऐसी प्लाटिंग सामने आयी है। ऐसी प्लॉट बालाघाट के अलावा बूढ़ी, गायखुरी, कोसमी, ऑवलाझरी, कुम्हारी, हीरापुर, बघोली, भरवेली, भटेरा, सरेखा, हट्टा, खुरसिवनी, गोंगलई, नवेगांव, पेंढरई, नेतरा व खुरसोड़ी शामिल है।