सभी छात्र अपने जन्मदिन पर वृक्षा रोपण अवश्य करेंः-प्रधान न्यायधीश सुश्री भावना साधौ
दीपक शर्मा
पन्ना २० जुलाई ;अभी तक; म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार वन विभाग व महर्षि विद्या मंदिर हायर सेकेण्डरी स्कूल पन्ना के संयुक्त समन्वय से प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष कु भावना साधौ के मुख्य आतिथ्य व वन मण्डलाधिकारी उत्तर वन मण्डल गर्वित गंगवार की अध्यक्षता में पंच-ज अभियान’ के अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना एवं वन विभाग के उत्तर वन मण्डल के समन्वय से ग्राम जनवार वन बीट कक्ष कमांक पी- 431 पन्ना में वृहद वृक्षारापेण कार्यकम व विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम में प्रधान जिला न्यायाधीश ने संबोधित करते हुए स्कूल के सभी बच्चों को वृक्षारोपण से होने वाले लाभ के बारे में बताकर बच्चों को उनके व परिवारजनों के जन्मदिन पर घर या अन्य सुविधाजनक स्थल पर एक-एक पौधा लगाकर उसका पालन पोषण करने व उससे होने वाली खुशी के बारे में उत्प्रेरित किया। वनमण्डलाधिकारी गर्वित गंगवार ने प्रधानमंत्री द्वारा प्रारंभ की गई “एक पौधा मां के नाम“ योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं वन बीट में किये जा रहे बृहद वृक्षारोपण उसके पूर्व की तैयारी व वृक्षारोपण के पश्चात उनके रखरखाव के बारे में तथा वनोपज से आमजन को प्राप्त होने वाले विभिन्न लघु रोजगार व लाभ के बारे में बताया व बच्चों को कक्षा 12वीं से ही उज्जवल भविष्य बनाने के लिये अच्छे कॉलेजों में प्रवेश हेतु लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करने के तरीके बताये। इस दौरान महुआ, गुडहल, अर्जुन, आंवला, इमली, बहेरा, साल, बेल, आम जामुन आम्दानी पौधे लगाकर वृद्धर वृक्षारोपन किया गया। इस अवसर पर जिला न्यायाधीश अयाज मोहम्मद, जिला न्यायाधीश सचिव हरप्रसाद बंशकार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुनील अहिरवार, न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री इकरा मिनिहाज, प्रीतम शाह, सुश्री तनिष्का वैष्णव, सुश्री श्वेता आर्य, जिला विधिक सहायता अधिकारी देवेन्द्र सिंह परस्ते, चीफ लीगल एड डिफेंस काउन्सिल आनंद त्रिपाठी, डिप्टी चीफ करन सिंह एवं पवन पाण्डेय, असिस्टेंट कु. विजयलक्ष्मी प्रजापति, रोहित नायक, शशांक चतुर्वेदी, लॉ स्टूडेंट इर्स्टनशिप सौरभ पाण्डेय, एस.डी.ओ. वन श्री कृष्णा मरावी, दिनेश गौर, रेन्जर अभिषेक दुबे, नितिन राजौरिया, वनपाल देवेन्द्र सिंह, पंकज प्रकाश कुशवाहा मिजाजीलाल कोदर वीटगार्ड जनवार व अन्य बीटगार्ड, प्राधिकरण के कर्मचारी देवीदीन अहिरवार, प्रशांत कुशवाहा, लोकेन्द्र सिंह, खुर्शीद अहमद, पैरालीगल वॉलेण्टियर आसिफ खान, लौकेश रैदास, अभिषेक अहिरवार, जॉनी पसाना, श्रीमति कविता रैकवार, कु. वैशाली लखेरा, कु. कृष्णा कुशवाहा, कु. सुलोचना कुशवाहा, कु. चाहना कुशवाहा, कु. आराधना कुशवाहा, कु. राघना कुशवाहा व महर्षि विद्या मंदिर हायर सेकेण्ड्री पन्ना के शिक्षक सतीशचन्द्र अवस्थी छात्रगण सहित उपस्थित रहे।