प्रदेश
महावीर इंटरनेशनल ने किया पौधरोपण
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ९ जून ;अभी तक; महावीर इंटरनेशनल द्वारा पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में कार्यकारिणी सदस्य हर्षित, कल्पेंद्र डांगी के सहयोग से पौधारोपण किया गया है।
संस्था अध्यक्ष सीए आयुष जैन ने बताया प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में पौधारोपण करना चाहिए, प्रतिवर्ष तापमान में वृद्धि हो रही हैं, गलेशियर पिघल रहें हैं, आने वाले समय में तापमान और अधिक बढ़ जाएगा तो इस पृथ्वी पर जीवन व्यतीत करना आसान नहीं होगा। अतः सभी को मिलकर पर्यावरण संरक्षण करना ही होगा, शासन भरोसे नहीं रहें वह अपना कार्य कर रही हैं और हमे भी अपना कार्य करना होगा। आपने बताया पेड़ पौधे नहीं होगे तो अक्सीजन प्राप्त करने में बहुत कठिनाई होगी। उन्होंने सभी सदस्यों को शपथ दिलाई कि हम सभी एक पेड़ अवश्य लगायेगे।
कार्यकारिणी सदस्य भावेश बक्शी ने बताया साल दर साल गर्मी में तापमान बढ़ता जा रहा है, जिससे मौसम में भी बिगाड़ हो रहा है, आज सारी दुनिया इस परेशानी से जुझ रही है, इसका एक ही हल है, हम ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाये।
उपाध्यक्ष पीसी कुमावत, प्रोजेक्ट चेयरमैन सुजान ओसवाल और ऋषि मित्तल द्वारा डांगी परिवार का सम्मान किया गय। इस अवसर पर दीप्ती डांगी, हीना भंडारी, सीए अंजलि महेश्वरी, संगीता डांगी, वीर मनीष जैन, हर्ष जैन, दिनेश जैन, योगेश सावरिया, डाक्टर गौरव कियावत, राजेश गर्ग, रवि भंडारी, कमल डांगी, प्रतीक महेश्वरी, विकास गोदावत, ऋषभ फाफ़रिया, नवीन छिंगावत, लोकेन्द्र फाफ़रिया, अखिलेश धींग, अरविंद कुदार, पवन सोनी, धीरज अग्रवाल, जय नाहर उपस्थित थे। आभार अरुण अग्रवाल ने माना।