प्रदेश

वार्ड कं्र. 39 में सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से लगातार किया जा रहा है पौधारोपण

महावीर अग्रवाल

मंदसौर ३ जुलाई ;अभी तक; संगिनी ग्रेटर मंदसौर द्वारा लगातार कर रहे पौधारोपण के आयोजन में बुधवार को यश नगर पुलिया पर नए बगीचे को विकसित करने के उदेश्य से बुधवार 3 जुलाई को कई पेड़ लगाये गये। जिनमे नीम, आम ,जामुन ,चमेली, मोगरा ,जंगली इमली सहित अलग अलग तरह के पेड़ लगाये गये। इस कार्यक्रम में वार्ड 39 की पार्षद श्रीमती भारती पाटीदार , संगिनी अध्यक्ष अनिता धींग , श्रुति जैन , कल्पना जैन महेंद्र जैन, कांतिलाल संघवी, अरविंद परमार, रश्मि परमार ,धर्मराज गोयल, रीना परमार ,आरती राठोर आदि उपस्थित रहे।

इस अवसर पर वार्ड 39 की पार्षद भारती पटीदार ने कहा कि पूरे देश में एक पेड़ मां के नाम आभियान निरंतर चल रहा है और उनका संरक्षण का संकल्प भी लिया जा रहा है इसी क्रम में मेरे वार्ड में हमने लगभग सभी उद्यानों में क्षेत्र वासियों और सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से पौधारोपण करने का संकल्प लिया है आज सामाजिक संस्था संगिनी ग्रेटर मंदसौर के सहयोग से हमने यहां पर पौधारोपण किया है सामाजिक संस्थाएं भी पर्यावरण को लेकर काफी जागरूक हैं निरंतर इनके द्वारा सहयोग किया जाता है हरा भरा हो मंदसौर हमारा हरा भरा हो मध्य प्रदेश हमारा हरा भरा हो देश हमारा इसी भावना के साथ आओ हम सब मिलकर प्रकृति का संरक्षण करें।
यह जानकारी संगिनी अध्यक्ष अनिता धींग ने दी।

Related Articles

Back to top button