प्रदेश

कोतवाली पुलिस ने तीन चोर किये गिरफ्तार, दो मोटर साईकिले की बरामद

दीपक शर्मा

पन्ना २० जुलाई ;अभी तक; कोतवाली पुलिस द्वारा नगर में लगातार हो रही चोरीयों मे लिप्त तीन शातिर चोरो को गिरफ्तार किया है तथा उनके कब्जे से दो मोटर साईकिले भी बरामद की गई है।

घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है। दिनांक 16.07.24 को फरियादी अज्जू उर्फ मोहन कुशवाहा पिता छोट्टन कुशवाहा उम्र 20 साल निवासी धाम मोहल्ला पन्ना के द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट की गयी की उसकी मो0सा0 एचएफ डीलक्स एमपी 35 जेड ए 3450 कीमती 80 हजार रूपये की जो पन्ना मे सर्किट हाउस के पास खङी थी को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक- 728/24 धारा 303 (2) बीएनएस का मामला कायम किया गया एंव दिनांक 18.07.2024 को फरियादी अमित सिंह परमार पिता राजेन्द्र सिंह परमार उम्र 33 साल नि0 आगरा मोहल्ला पन्ना द्वारा थाना उपस्थित आकर नामजद रिपोर्ट की गई कि फरियादी की मो0सा0 हीरो पैसन प्रो एम0पी0 35 एम.एल. 7513 घर के बाहर से मोनू मुसलमान चोरी करके कहीं ले गया है। फरियादी कि रिपोर्ट पर थाना कोतवाली पन्ना में अपराध क्रं0 735/24 धारा 303 (2) बीएनएस का कायम किया गया। उक्त दोनो अपराधों को विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना निरीक्षक रोहित मिश्रा द्वारा उक्त दोनो मोटर साईकिल चोरी की घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक पन्ना को दी गई। पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री सांई कृष्णा एस थोटा द्वारा नगर निरीक्षक रोहित मिश्रा को टीम बनाकर तत्काल चोरी करने वालो चोरो को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। जिसमें तीन आरोपी गिरफ्तार किये गये है। मुराद उर्फ टुन्नू उर्फ फइयाद खान पिता मरहूम रमजान खान उम्र 28  साल निवासी आगरा मोहल्ला पन्ना, विकाश उर्फ विक्कू उम्र 19  साल निवासी मस्जिद के पास आगरा मोहल्ला पन्ना अपराध क्रं0 735/24, मोनू उर्फ आमिर खान पिता सलीम खान उम्र 26 वर्ष निवासी सुभाष वार्ड कटनी जिला कटनी हाल निवास धाम मोहल्ला पन्ना को गिरफ्तार किया गया। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी के अलावा सउनि कुन्जबिहारी कोल, प्रधान आरक्षक बृषकेतु रावत, नीरज रैकवार, संदीप तिवारी, रामभिखारी बागरी, अरूण अहिरवार, सर्वेन्द्र अहिरवार, अशोक सिंह, वीरेन्द्र अहिरवार, सतेन्द्र बागरी, चालक रवि खरे, मुन्ना कोल आरक्षक बबलू पटेल, सत्यम अग्निहोत्री, नीलेश प्रजापति, शिवप्रताप सिंह, संदीप पटेल, ओमप्रकाश अहिरवार, अभिषेक यादव, चंद्रपाल प्रजापति, शैलेन्द्र बागरी की अहम भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button