प्रदेश

पुलिस ने अवैध रूप से हथियार रखने वालों के खिलाफ की कार्रवाई ; पांच गिरफ्तार

मयंक शर्मा

खंडवा २० मई ;अभी तक;  मोघट थाना नुलिस ने बीती रविवार रात  अवैध रूप से हथियार रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है,।इनके कब्जे से 12 बोर की एक-एक बंदूक सहित दो -दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं। पकड़े गए पांचों आरोपी पारदी समुदाय से हैं, और इन बंदूकों का इस्तेमाल जंगलों में जानवरों का शिकार करने के लिए करते थे।

नगर पुलिस अधीक्षक अरहवन्द तोमर ने बताया कि पकड़े गए पांचों आरोपी पारदी समुदाय से हैं,।ं पकड़े गए आरोपियों में गणेश पिता भजनसिंग निवासी धावडी चैकी रोशनी जिला खंडवा, कृष्णा उर्फ रमन सिसोधिया पिता नरसिंग निवासी रजूर थाना हरसूद जिला खंडवा, अरविन्द पारदी पिता रामराज निवासी भीलखेडी सराय थाना पिपलोद जिला खंडवा, विष्णु पारदी पिता भजनसिंह निवासी धावडी चैकी रोशनी थाना खालवा जिला खंडवा एवं युवराज उर्फ पोनेलाल पिता रामराणा निवासी भीलखेड़ी सराय थाना पिपलोद जिला खंडवा शामिल हैैं।

सीएसपी ने बताया कि  इन सभी से  अवैध हथियार खंडवा के पूर्व बंदूक व्यापारी अजहर बक्श पिता इलियास बक्श से खरीदे  थे। इसके पिता के नाम पर पहले शस्त्र बेचने का लायसेंस था, जो कि साल 2005 में शासन द्वारा निरस्त कर दिया गया था। हालांकि अजहर उसके बाद भी अवैध रूप से हथियार बेचने का काम करता रहा, और शहर व आस-पास के शिकारियो को बड़ी मात्रा में कारतूस भी प्रदान करता रहा।

Related Articles

Back to top button