प्रदेश

47 स्थाई वारंटी गिरफ्तार किए गये

महावीर अग्रवाल
मंदसौर १६ जून ;अभी तक;  शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय भोपाल म.प्र. के निर्देशों के अनुक्रम में जिला मंदसौर में भी पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया की अगुवाई तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोलंकी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ अनुभाग श्रीमती हेमलता कुरील के नेतृत्व में दिनांक 15-16 जून 2024 की दरमियानी रात में समस्त थाना/चौकी प्रभारियों सहित करीब 300 से अधिक राजपत्रित/अराजपत्रित पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों ने सभी थाना/चौकी क्षेत्रांतर्गत गुंडे, बदमाशों, वारंटियों, असामाजिक तत्वों पर निगरानी एवं धरपकड़ के लिए कॉम्बिंग गश्त की गई।
                   मंदसौर पुलिस की दिनांक 16.06.24 की प्रदेशव्यापी कांबिंग गश्त के दौरान की गई महत्वपूर्ण कार्यवाहियॉं :-
 मंदसौर पुलिस द्वारा कांबिंग गश्त के दौरान कुल 47 स्थायी वारंटी गिरफ्तार किये गये।
 मंदसौर पुलिस द्वारा कांबिंग गश्त के दौरान कुल 122 गिरफ्तारी वारंटियों की भी धरपकड़ की गई।
 मंदसौर पुलिस द्वारा कांबिंग गश्त के दौरान 299 जा0फौ0 के फरार चल रहे 03 आरोपियों को गिरफ्तार करने में मिली बडी सफलता।
 मंदसौर पुलिस थाना दलौदा द्वारा कांबिंग गश्त के दौरान जिला दंडाधिकारी मंदसौर के जिलाबदर आदेश का उल्लंघन करने वाले आरोपी भंवर पिता दरियाब बांछडा को गिरफ्तार करने में मिली बडी सफलता, अपराध किया गया पंजीबद्ध।
 मंदसौर पुलिस थाना मल्हारगढ द्वारा कांबिंग गश्त के दौरान एनडीपीएस के अपराध में फरार चल रहे 2000 रू के ईनामी उद्घोषित बदमाश चैनसिंह पिता पर्वतसिंह राजपूत नि0 सालरिया थाना सीतामउ को गिरफ्तार करने में बडी सफलता मिली है।
 मंदसौर पुलिस थाना कोतवाली द्वारा भी कांबिंग गश्त के दौरान 500 रू के ईनामी बदमाश प्रकाश पिता मांगीलाल धोबी नि0 अलावदाखेडी थाना कोतवाली को गिरफ्तार  करने में मिली बडी सफलता।
 मंदसौर पुलिस थाना सीतामउ द्वारा कांबिंग गश्त के दौरान 500रू के ईनामी बदमाश मांगीलाल पिता भेरूलाल भील उम्र 40 वर्ष नि0 मेलूखेडी थाना ताल जिला रतलाम को गिरफ्तार करने में मिली बडी सफलता।
 मंदसौर पुलिस द्वारा कांबिंग गश्त के दौरान 03 वांछित अपराधियों को भी किया गया गिरफ्तार जिनमें थाना वायडी नगर द्वारा 02 एवं थाना नाहरगढ द्वारा 01 वांछित अपराधी को किया गया गिरफ्तार।
 मंदसौर पुलिस द्वारा कांबिंग गश्त ऑपरेशन के दौरान 49 जिलाबदर अपराधियों को चेक किया गया।
 कॉम्बिंग गश्त के दौरान जिले के समस्त राजपत्रित/अराजपत्रित अधिकारियों समेत कुल 300 से अधिक पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों के द्वारा कांबिंग गश्त की कार्यवाही को अंजाम दिया गया।
1. कुल 47 स्थायी वारंटी गिरफ्तार किये गये जिनमें थाना कोतवाली- 6 थाना वायडी नगर- 3 थाना नई आबादी-2 थाना भावगढ- 3, थाना दलोदा- 2 थाना नाहरगढ- 4 थाना अफजलपुर- 2  थाना पिपलियामंडी- 3 थाना नारायणगढ- 1 थाना मल्हारगढ़- 2, थाना सीतामउ- 3 थाना सुवासरा- 2 थाना, शामगढ़- 7 थाना गरोठ- 7 द्वारा तामिल किया गया।
2. इसी प्रकार जिले में कार्यवाही के दौरान कुल 122 गिरफ्तारी वारंटियों की भी धरपकड़ की गई जो थाने अनुसार है- थाना कोतवाली- 6, थाना वायडी नगर- 3, थाना नई आबादी- 3, थाना भावगढ- 7, थाना दलौदा- 8, थाना नाहरगढ-12, थाना अफजलपुर-8, थाना पिपलियामंडी- 4, थाना नारायणगढ़- 14, थाना मल्हारगढ- 5, थाना सीतामउ- 11 थाना सुवासरा- 12, थाना शामगढ़- 11, थाना गरोठ- 1,  थाना भानपुरा- 8,  थाना गांधीसागर- 5, थाना अजाक- 4 के द्वारा कार्यवाही की गई।
3-  मंदसौर पुलिस थाना दलौदा द्वारा कांबिंग गश्त के दौरान 49 जिलाबदर आरोपियों की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान जिला दंडाधिकारी मंदसौर के जिलाबदर आदेश का उल्लंघन करने वाले 01 जिलाबदर आरोपी भंवर पिता दरियाब बांछडा को गिरफ्तार करने में मिली बडी सफलता। जिलाबदर आरोपी भंवर पिता दरियाब बांछडा पर आबकारी अधिनियम, मारपीट, गालीगलौच समेत कुल 11 अपराध पंजीबद्ध थे, आरोपी पर जिलाबदर आदेश का उल्लंघन करने पर थाना दलौदा पर अपराध क्रमांक 308/24 धारा 14,15 म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत पंजीबद्ध किया गया है।
4- मंदसौर पुलिस द्वारा कांबिंग गश्त के दौरान 03 ईनामी उद्घोषित आरोपियों को गिरफ्तार करने में बडी सफलता मिली है। जिनमें थाना मल्हारगढ द्वारा एनडीपीएस के अपराध क्रमांक 250/23 धारा 8/18,15,29 एनडीपीएस एक्ट में फरार चल रहे 2000 रू के 01 ईनामी उद्घोषित बदमाश चैनसिंह पिता पर्वतसिंह राजपूत नि0 सालरिया थाना सीतामउ को गिरफ्तार करने में बडी सफलता मिली है। एवं थाना कोतवाली द्वारा भी कांबिंग गश्त के दौरान अपराध क्रमांक 108/15 धारा 138 एनआई एक्ट के 500 रू के 01 ईनामी बदमाश प्रकाश पिता मांगीलाल धोबी नि0 अलावदाखेडी थाना कोतवाली को गिरफ्तार करने में बडी सफलता मिली है। इसी के साथ थाना सीतामउ द्वारा भी कांबिंग गश्त के दौरान अपराध क्रमांक 181/15 धारा 304-ए में 500रू के 01 ईनामी बदमाश मांगीलाल पिता भेरूलाल भील उम्र 40 वर्ष नि0 मेलूखेडी थाना ताल जिला रतलाम को गिरफ्तार करने में मिली बडी सफलता।
5- मंदसौर पुलिस द्वारा कांबिंग गश्त के दौरान 04 अन्य वांछित अपराधियों को गिरफ्तार करने में मिली बडी सफलता, जिनमें थाना वायडी नगर के द्वारा अपराध क्रमांक 213/24 धारा 376(2)(एन)450,506 एससीएसटी एक्ट के आरोपी मोहसिन उर्फ मोसिम पिता मुबारिक ढोल नि0 मुल्तानपुरा थाना वायडी नगर मंदसोर एवं जुल्फीकार उर्फ बड्डा पिता एहमद मथारिया उम्र 46 वष्र नि0 मुल्तानपुरा जिस पर की 25 से अधिक जिनमें आर्म्स एक्ट, गोवंश अधिनियम, जिलाबदर,पशु क्रूरता अधिनियम, बलात्कार,जुआ-सट्टा, बलवा, मारपीट, धमकी, गालीगलौच जैसे गंभीर अपराध पंजीबद्ध है को गिरफतार किया गया। एवं थाना नाहरगढ द्वारा भी अपराध क्रमांक 222/24 धारा 376(3),376(2),(एफ),506,354, 3/4, 5(एन)/6 पॉक्सो एक्ट में वांछित आरोपी नेपाल सिंह पिता रणजीत सिंह बंजारा उम्र 20 वर्ष नि0 सेसडी को गिरफ्तार करने में मिली बडी सफलता।
                मंदसौर पुलिस द्वारा जिले में लगातार अपराधिक तत्वों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही लगातार की जा रही है। मंदसौर पुलिस द्वारा भविष्य में भी आपराधिक तत्वों के विरूद्ध इस प्रकार की कठोरतम कार्यवाही जारी लगातार रहेगी।

Related Articles

Back to top button