प्रदेश

प्रशासन और पुलिस की टीम ने निरीक्षण के बाद डोंगरिया ग्राम स्थित पोर्टेबल मैगजीन सील की

आनंद ताम्रकार

बालाघाट ९ फरवरी ;अभी तक; आज शुक्रवार को वारासिवनी एसडीएम सुश्री कामिनी ठाकुर ने पुलिस विभाग के साथ संयुक्त दल बनाकर डोंगरिया ग्राम में स्थित सोहेल अजीज खान की पोर्टेबल मैगजीन स्थल का निरीक्षण किया।

                              निरीक्षण के दौरान संयुक्त जाच दल द्वारा अनेक प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर विधिवत पंचनामा बनाया और तीनों पोर्टेबल मैगजीन जोकि रॉयल डीलर्स के नाम पर है सील कर दी गई एसडीएम सुश्री कामिनी ठाकुर ने बताया कि सोहेल अजीज खान के नाम पर लालबर्रा तहसील के डोंगरिया में तीन विस्फोटक मैगजीन पोर्टेबल एक ही परिसर में संचालित की जा रही है जिसके मुख्य गेट और उसकी फेंसिंग क्षतिग्रस्त पाई गई इसके अलावा मैगजीन परिसर में सीसीटीवी कैमरा स्थापित नहीं होना पाया गया और ना ही अग्निशमन यंत्र पाए गए तथा आपात स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा प्रबंध नहीं पाए गए तथा रेत की बाल्टी एवं पानी की व्यवस्था नहीं पाई गई।

उन्होंने यह भी बताया कि सबसे महत्वपूर्ण बिंदु यह है कि तीनों मैगजीन से 200 मीटर की दूरी पर रहवासी निवास घर भी है इसके अलावा इस परिसर से 15 मीटर की परिधि में सुखे वृक्ष पाये गये इन सभी कारणाे के आधार पर विस्फोटक अधिनियम 1884 उल्लेखित उल्लंघन पाए जाने पर तीनों परिसरों को सील कर दिया गया।  यह कार्रवाई हरदा में हुए बारूदी विस्फोट के बाद पूरे प्रदेश भर में की जा रही जांच के निर्देश के तारतम्य में की गई जांच के दौरान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री अभिषेक चौधरी भी मौजूद थे

Related Articles

Back to top button