प्रदेश
श्री प्रेमप्रकाश आश्रम, श्री झूलेलाल सिन्धु महल एवं पूज्य सिंधी भाई बंध पंचायत परिवारों द्वारा 5100 दीप प्रज्जवलित किये जायेंगे
महावीर अग्रवाल
मंदसौर १९ जनवरी ;अभी तक; श्री प्रेमप्रकाश सेवा मण्डली के अध्यक्ष पुरूषोत्तम शिवानी, श्री झूलेलाल सिन्धु महल के संयोजक दृष्टानन्द नैनवानी, पूज्य सिंधी भाई बंध पंचायत के अध्यक्ष वासुदेव सेवानी ने एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि दिनांक 22 जनवरी पावन सोमवार को अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन राजाधिराज भगवान श्री पशुपतिनाथ की पावन धार्मिक नगरी में शिवना मैया के तट पर स्थित घाट पर श्री राम दीपोत्सव समिति एवं गनेड़ीवाल चेरिटेबल ट्रस्ट मंदसौर के सौजन्य से 51 हजार दीप प्रज्जवलित कर आकर्षक एवं मनमोहक आतिशबाजी, श्री राम मंदिर लेजर शो का अनूठा आयोजन किया जाएगा। इसमें 51 हजार दीप प्रज्जवलन की सेवा श्री प्रेमप्रकाश आश्रम, श्री झूलेलाल सिन्धु महल, पूज्य सिंधी भाईबंध पंचायत परिवार को प्राप्त हुई है।
सभी धर्मप्रेमी सिन्धी समाजजनों से आग्रह किया गया है कि आप स्त्री, पुरूष एवं बच्चे अधिक से अधिक संख्या में अपने साधनो से सोमवार 22 जनवरी को शाम ठीक 4.30 बजे शिवना तट पर भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव के प्रांगण में पहुंचकर इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के साक्षी बने। दीपक, तेल, बाती, मोमबत्ती गनेड़ीवाल चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आपको उपलब्ध कराई जावेगी।
सभी धर्मप्रेमी सिन्धी समाजजनों से आग्रह किया गया है कि आप स्त्री, पुरूष एवं बच्चे अधिक से अधिक संख्या में अपने साधनो से सोमवार 22 जनवरी को शाम ठीक 4.30 बजे शिवना तट पर भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव के प्रांगण में पहुंचकर इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के साक्षी बने। दीपक, तेल, बाती, मोमबत्ती गनेड़ीवाल चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आपको उपलब्ध कराई जावेगी।