पवई मे भाजपा प्रत्याशी प्रहलाद लोधी के खिलाफ बगावत का बजा बिगुल
दीपक शर्मा
पन्ना २६ अक्टूबर ;अभी तक; भारतीय जनता पार्टी द्वारा पवई विधानसभा क्षेत्र से फिर से प्रहलाद लोधी को प्रत्याशी बनाये जाने को लेकर कार्यकर्ताओं ने भारी आक्रोश का माहोल देखा जा रहा है तथा घोषित प्रत्याशी प्रहलाद को बदलने की लगातार शीर्ष नेत्रत्व से मांग की जा रही है। पूर्व मे प्रत्याशी को हटाये जाने को लेकर 26 अक्टूबर तक का अल्टीमेटम दिया गया था। जिस पर पार्टी पर कोई असर नही पडा तो 26 अक्टूबर को पवई तहसील मुख्यालय के छत्रसाल स्टेडियम मे पूरे विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। अपने आप को देश की संस्कारी पार्टी बताने वाली भाजपा के कार्यकर्ताओं मे भारी निराशा है।
कार्यक्रम को संबोंधित करते हुए जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष संजय नगयाच ने मंच से ही कहा कि ईलू ईलू करने वाले विधायक को टिकिट देकर हमारे शीर्ष नेत्रत्व ने शर्मसार किया है। इस प्रकार के प्रत्याशी के लिए वोट मांगने मे भी कार्यकर्ताओं को शर्म आती है। ज्ञात हो कि कुछ महिना पूर्व भाजपा विधायक प्रहलाद लोधी तथा एक महिला के बीच अशलील बात चीत का आडियो वायरल हुआ था। जिसकी चर्चा पूरे प्रदेश मे हुई थी। उसके बावजूद इस प्रकार के संस्कारहीन विधायक को फिर से प्रत्याशी बनाया गया है। यदि इस पर विचार नही हुआ तो पवई विधानसभा क्षेत्र मे भाजपा प्रत्याशी की हार निश्चित है।
उक्त कार्यक्रम को वरिष्ट भाजपा नेता पुष्पेन्द्र लटोरिया, धु्रव लोधी सहित अनेक लोगो ने संबोंधित किया।