फरियादियों के खिलाफ ही दर्ज कर दिया अपराधिक प्रकरण
दीपक शर्मा
पन्ना २९ फरवरी ;अभी तक; पन्ना जिले का पवई थाना पक्षपात के चलते लगातार विवादों में चल रहा है। ताजा मामला फरियादियों के खिलाफ ही अपराधिक प्रकरण दर्ज करने का सामने आया है। आवेदिका गीताबाई पति चंदन सिंह निवासी ग्राम रेहुंटा थाना पवई ने अपने पुत्र के साथ पुलिस अधीक्षक के समक्ष शिकायती आवेदन सौंप कर बताया है कि हमारे खेत में मसूर की फसल लगी है। बगल में सुम्मेर सिंह, हरी प्रताप एवं गंभीर सिंह वगैरह का खेत है। 28 फरवरी को आवेदिका अपने पति चंदन सिंह एवं बहू वंदना के साथ खेत पर काम कर रही तभी गंभीर सिंह उर्फ गुड्डू ट्रैक्टर लेकर आया और हमारे खेत में लगी फसल को रौंदते हुए ट्रैक्टर निकलने लगा जबकि उनके खेत का रास्ता अलग है। ऐसा करने से रोकने पर गंभीर सिंह अश्लील गालियां देने लगा। गाली देने से मना करने पर गंभीर सिंह, हरी प्रताप और गंभीर सिंह की मां सीताबाई और पत्नी रजनी ने अचानक मारपीट सुरु कर दी एवं आवेदिका, उसके पति और बहू के साथ बेरहमी से मारपीट की खेत में काम करने वाले रावेंद्र सपेरा के द्वारा बीच बचाव करने पर उसके साथ भी मारपीट की गई।
मामले की शिकायत लेकर गीता बाई अपने पुत्र गोविंद के साथ थाना पवई पहुंची जहां सुम्मेर सिंह और गंभीर सिंह भी पहुंच गए। थाना प्रभारी के नहीं मिलने पर सावित्री सिंह राजपूत ने एएसआई जो सुम्मेर सिंह की रिश्तेदार है। आवेदिका और उसके पुत्र को धमकी देकर भगा दिया और फरियादियों के खिलाफ ही आरोपियों की तरफ से एफआईआर दर्ज कर दी गई काफी निवेदन के बाद केवल शिकायती आवेदन लिया गया सावित्री सिंह राजपूत के द्वारा शिकायती आवेदन में दिनांक को काट छांटकर संदेहास्पद बना दिया गया और आरोपियों से प्रभावित होकर पीड़ितों के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की गई है। पक्षपात की वजह से पीड़ित परिवार आहत है और 29 फरवरी को पुलिस अधीक्षक के समक्ष शिकायती आवेदन सौंप कर मामले की जांच और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए पक्षपात करने वाली सावित्री सिंह राजपूत एएसआई के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की गई है।