प्रदेश
राज्य शिक्षा केंद्र ने कलेक्टर श्री यादव को दिया प्रशस्ति पत्र, उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम में जिले को मिला आठवां स्थान
महावीर अग्रवाल
मंदसौर 28 मई ;अभी तक; जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण मंदसौर की टीम के अथक प्रयासों से 17 मार्च 2024 को उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित मूल्यांकन परीक्षा में लक्ष्य के विरूद्ध 100 प्रतिशत असाक्षरों को सम्मिलित कराया गया। जिसके अंतर्गत उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम में जिले को आठवा स्थान मिला।
राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के संचालक श्री धनराजू एस द्वारा कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के नाम प्रशस्ति पत्र 22 मई 2024 को राज्य शिक्षा केंद्र की समीक्षा बैठक में जिला सह समन्वयक साक्षरता श्री रामलाल लोदवार को दिया गया।
जिले में 999 अक्षर मित्रों द्वारा 15 वर्ष से अधिक आयु के असाक्षरों को साक्षर करने का कार्य 2023 से निरंतर निशुल्क किया जा रहा है। अक्षर मित्र अपने ग्राम/ वार्ड में अपनी सुविधा अनुसार ग्राम/ वार्ड के असाक्षर साथियों को सामाजिक चेतना केंद्र में अध्ययन कराते है। इसमें लिखना, पढ़ना एवं सामान्य गणित का अध्ययन कराया जाता है। जिले में 31 मार्च 2027 तक 2.50 लाख असाक्षरों को साक्षर करने का लक्ष्य दिया गया। ये लक्ष्य 2011 की जनगणना को आधार मानकर दिया गया । अभी तक जिले में साक्षर करने की तीन परीक्षाऍ सम्पन्न हो गई है। तीनों परिक्षाओं में 64 हजार 200 असाक्षरों को साक्षर किया गया। 17 मार्च 2024 को सम्पन्न हुई परीक्षा में राज्य सरकार द्वारा दिया गया लक्ष्य 34 हजार 513 शत प्रतिशत प्राप्त कर राज्य में मंदसौर जिले ने 8वां स्थान प्राप्त किया।