प्रदेश

असफलता को देख युवा पीढ़ी नहीं घबराए, गायरी समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर ९ सितम्बर ;अभी तक ;   वर्तमान समय हरेक के लिये चुर्नाती पूर्ण है। असफलता को देख युवा पीढ़ी नहीं घबराए, सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के सभी मिलकर प्रयास करें।
ये बात शिक्षाविद् श्यामलाल चौधरी ने कही। वे ग्राम भून्याखेड़ी में शासकीय अशासकीय कर्मचारी एवं प्रबुद्धजन महासंघ धनगर गायरी समाज द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि बिना लक्ष्य के कोई कार्य सिद्ध नहीं होता।
प्रसिद्ध समाजसेवी एवं शिक्षाविद् रामलाल धनगर ने कहा कि युवा पीढ़ी महापुरूषों से प्रेरणा लेकर अपना जीवन समृद्ध करें। विक्रम विद्यार्थी ने कहा कि बुद्धि, धन और शक्ति पर किसी वर्ग विशेष का अधिकार नहीं है। हर कोई इन क्षेत्रों में अपना स्थान बना सकता है।
वरिष्ठ नेता श्री बद्रीलाल धनगर, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि वीरम धनगर, जनपद सदस्य श्री बंसीलाल धनगर, उपप्राचार्य अखिलेश चड़ावत, वीरम धनगर साबाखेड़ा, नरेन्द्र पाठोद, श्याम धनगर, रामप्रसाद धनगर, प्रभुलाल धनगर, रमेशचन्द्र डिगा, अमृतराम धनगर, राधेश्याम धनगर, दशरथ धनगर भून्याखेड़ी ने समाज में शिक्षा के व्यापक प्रचार प्रसार पर बल दिया।
शासकीय अशासकीय कर्मचारी एवं प्रबुद्ध महासंघ जिला अध्यक्ष श्री अम्बालाल धनगर, कोषाध्यक्ष राजेश धनगर ने संस्था की गतिविधियों की जानकारी दी।
वरिष्ठ समाजसेवी सुरेश धनगर, दशरथ धनगर, रमेशचन्द्र डिगा, अमृतराम काटकड़, पुष्कर धनगर ने सोनू गायरी जाजली, जया चौधरी पल्दूना, ज्योत्रिज धनगर जीरन, जया गायरी कोदीनेरा, रंजना धनगर चौथखेड़ी, निकिता धनगर खिलचीपुरा, भावना धनगर, रानू काटकड़, नीलेश धनगर, ललिता काटकड़ सहित 25 प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को सम्मानित किया।
संचालन कोषाध्यक्ष श्री राजेश धनगर ने किया व आभार जिला अध्यक्ष श्री अम्बालाल धनगर ने माना।

Related Articles

Back to top button