प्रदेश
लता मंगेशकर शासकीय संगीत महाविद्यालय, मंदसौर (म.प्र.) में सत्र 2023-24 हेतु प्रवेश प्रारंभ
महावीर अग्रवाल
मंदसौर १३ जुलाई ;अभी तक; लता मंगेशकर शासकीय संगीत महाविद्यालय, मंदसौर (म.प्र.) में सत्र 2023-24 हेतु प्रवेश प्रारंभ हैं। महाविद्यालय में गायन, तबला, वाॅयलिन एवं कथक विषय के निम्न कोर्स संचालित किये जा रहे हैं।
1. सर्टिफिकेट कोर्स – 2 वर्ष
2. डिप्लोमा कोर्स – 4 वर्ष
3. स्नातक डिग्री – 4 वर्ष
प्रवेश दिनांक 07 जुलाई से 21 जुलाई 2023 तक एम.पी. आॅनलाईन कियोस्क द्वारा राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय, ग्वालियर के माध्यम से आॅनलाईन आवेदन कर सकते हैं। आॅनलाईन आवेदन की प्रति महाविद्यालय में आवश्यक दस्तावेजों के साथ संलग्न कर जमा कराया जाना अनिवार्य हैं।
आवश्यक दस्तावेज -।।
1. पासपोर्ट साइज फोटो
2. आधार कार्ड की छायाप्रति
3. शैक्षणिक अंकसूची की छायाप्रति
4. माईग्रेशन (स्नातक स्तर हेतु)
5. शुल्क (विश्वविद्यालय द्वारा प्रवेश शुल्क विवरण अनुसार)
1. सर्टिफिकेट कोर्स – 2 वर्ष
2. डिप्लोमा कोर्स – 4 वर्ष
3. स्नातक डिग्री – 4 वर्ष
प्रवेश दिनांक 07 जुलाई से 21 जुलाई 2023 तक एम.पी. आॅनलाईन कियोस्क द्वारा राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय, ग्वालियर के माध्यम से आॅनलाईन आवेदन कर सकते हैं। आॅनलाईन आवेदन की प्रति महाविद्यालय में आवश्यक दस्तावेजों के साथ संलग्न कर जमा कराया जाना अनिवार्य हैं।
आवश्यक दस्तावेज -।।
1. पासपोर्ट साइज फोटो
2. आधार कार्ड की छायाप्रति
3. शैक्षणिक अंकसूची की छायाप्रति
4. माईग्रेशन (स्नातक स्तर हेतु)
5. शुल्क (विश्वविद्यालय द्वारा प्रवेश शुल्क विवरण अनुसार)
प्राचार्य
लता मंगेशकर शासकीय संगीत महाविद्यालय
मंदसौर (म.प्र.)
शासकीय संगीत महाविद्यालय
महु नीमच रोड रामटेकरी कार्नर मन्दसौर 458001
07422-245202