प्रदेश

एमएसडब्ल्यू एवं बीएसडब्ल्यू में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 30 जून

दीपक शर्मा

पन्ना २६ जून ;अभी तक; मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के अंतर्गत मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद एवं महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के द्वारा मास्टर ऑफ सोशल वर्क (एमसएसडब्ल्यू) एवं बैचलर ऑफ सोशल वर्क (बीएसडब्ल्यू) पाठ्यक्रम प्रारंभ किया गया है। बीएसडब्ल्यू एवं एमएसडब्ल्यू में प्रवेश के लिए पंजीयन फीस 100 रूपए है तथा कोर्स फीस की जानकारी सीएमसीएलडीपीएमपी पोर्टल पर देख सकते हैं और पंजीयन कर सकते हैं।

इस पाठ्यक्रम में ब्लॉकवार 40-40 सीट उपलब्ध है। जिनमें प्रवेश लेने के बाद विकासखंड मुख्यालय पर सप्ताह में एक दिन प्रत्येक रविवार को शासकीय महाविद्यालय एवं शासकीय विद्यालयों में कक्षाओं का संचालन होगा एवं परीक्षाएं भी विकासखंड मुख्यालय पर ही आयोजित की जाएंगी। पंजीयन के लिए अंतिम तिथि 30 जून है। अधिक जानकारी के लिए समस्त विकासखंड स्तर पर जनपद पंचायतो मे संचालित जन अभियान परिषद के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button