प्रदेश

शराब के नशे में वाहन चलाने वाले चालको पर हुई कार्यवाही नाबालिक वाहन चालको को दी समझाइश

दीपक शर्मा

पन्ना ११ अगस्त ;अभी तक; पुलिस अधीक्षक पन्ना साई कृष्णा एस थोटा एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी यातायात सूबेदार ज्योति दुबे द्वारा यातायात पुलिस टीम के साथ शहर के विभिन्न चौराहो पर वाहन चैकिंग लगाकर शराब के नशे में वाहन चलाने वाले वाहन चालको को टार्गेट कर चालानी कार्यवाही की गयी।

चैकिंग दौरान 03 चार पहिया वाहन चालक एंव 01 स्कूटी वाहन चालक शराब के नशे में वाहन चलाते पाये जाने पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत कार्यवाही करते हुए वाहन जप्त कर थाना सुरक्षार्थ रखे, प्रकरण तैयार कर माननीय न्यायालय पेश किये गये। माननीय न्यायालय द्वारा उक्त वाहन चालको को 35000 रूपये के अर्थदण्ड किया गया। एंव शहर के अन्दर चैकिंग लगाकर नाबालिक वाहन चालको की चैकिंग की गई, नाबालिक द्वारा वाहन चलाते पाये जाने पर चालानी कार्यवाही के साथ समझाइस दी गई। वाहन चैकिंग में 20 वाहनो पर चालानी कार्यवाही करते हुए 42900 रूपये समन शुल्क बसूला गया। वाहन चैकिंग के दौरान सूबेदार ज्योति दुबे, सूबेदार संजय सिंह जादौन, उप निरीक्षक सरिता तिवारी, सउनि. आमोद तिवारी, प्र.आर.149 कमलेश सिंह, आर. पवन तिवारी, सुम्मेर सिंह, रविकरण राजपूत का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button