प्रदेश
भुसावल मंडल के खंडवा स्टेशन पर ब्लॉक के कारण ट्रेने प्रभावित
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १३ जुलाई ;अभी तक; मध्य रेलवे भुसावल मंडल के खंडवा स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग के लिए प्रस्तावितब्लॉक के कारण रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेने प्रभावित होगी। पूर्व मेंकुछ ट्रेनो को निरस्त किया गया था जिसे यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर परिवर्तितमार्ग से चलाया जाएगा।
वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी श्री प्रदीप शर्मा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति केअनुसार प्रभावित ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है:-
निरस्त ट्रेने:-1. गाड़ी संख्या 01092/ 01091 खंडवा-सनावद-खंडवा मेमू 22 जुलाई, 2024 तक , 2. गाड़ी संख्या 04716 साईनगर शिर्डी स्पेशल 14 जुलाई, 2024 को साईनगर शिर्डी से चलने वाली ।
मार्ग परिवर्तित ट्रेने:- ( 1) 16 जुलाई, 2024 कोहिसार से चलने वाली गाड़ी संख्या 17019 हिसार हैदराबाद एक्सप्रेस परिवर्तितमार्ग वाया रतलाम-वडोदरा-सूरत-जलगांव चलेगी । इस ट्रेन कावडोदरा, सूरत एवं नंदूरबार स्टेशन पर अतिरिक्त ठहरावरहेगा। ( 2 )20 जुलाई, 2024 कोहैदराबाद से चलने वाली गाड़ी संख्या 17020 हैदराबाद हिसार एक्सप्रेस परिवर्तितमार्ग वाया जलगांव-सूरत-वडोदरा चलेगी । इस ट्रेन का नंदूरबार, सूरत एवं वडोदरा स्टेशन पर ठहराव दिया गया है।( 3)14, 15, 16, 17, 18, 19,20, 21 जुलाई, 2024 को लोकमान्य टर्मिनल से चलने वाली 12167 लोकमान्य तिलक बनारस एक्सप्रेसवाया दिवा-वसई रोड-सूरत-वडोदरा-रतलाम-भोपाल चलेगी। इसका वसई रोड, सूरत, वडोदरा, रतलाम एवं उज्जैनस्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिया गया है। (4) 14, 15,16, 18, 19, 20, 21 जुलाई, 2024 को गोरखपुर सेचलने वाली 15065 गोरखपुर पनवेल एक्सप्रेस वाया भोपाल-रतलाम-वडोदरा-सूरत-वसई रोड-पनवेलचलेगी। इसका उज्जैन, रतलाम, वडोदरा,सूरत एवं वसई रोड स्टेशनो पर अतिरिक्त ठहराव रहेगा। (5 )15, 16,17, 19, 20, 21, 22जुलाई, 2024 को पनवेल से चलने वाली 15066 पनवेलगोरखपुर एक्सप्रेस वाया पनवेल-वसई रोड-सूरत-वडोदरा-रतलाम-भोपाल चलेगी। इसका वसई रोड, सूरत, वडोदरा, रतलाम एवं उज्जैनस्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिया गया है। (6 ) 14, 15, 16, 17, 18, 19,20, 21 जुलाई, 2024 को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से चलने वाली 11057 छत्रपति शिवाजी महाराजटर्मिनस अमृतसर एक्सप्रेस वाया दिवा-वसई रोड-सूरत-वडोदरा-रतलाम-भोपाल चलेगी। इसकावसई रोड, सूरत, वडोदरा, रतलाम एवं उज्जैन स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिया गया है। (7 ) 14, 15, 16, 17, 18, 19,20, 21 जुलाई, 2024 को अमृतसर से चलने वाली 11058 अमृतसर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेसवाया भोपाल-रतलाम-वडोदरा-सूरत-वसई रोड-पनवेल चलेगी। इसका उज्जैन, रतलाम, वडोदरा, सूरत एवं वसई रोडस्टेशनो पर अतिरिक्त ठहराव रहेगा। (8 ) 15, 16, 17, 19, 20, 21,22 जुलाई, 2024 को अहमदाबाद से चलने वाली 19483अहमदबाद बरौनी एक्सप्रेस वाया आनंद-छायापुरी-गोधरा-रतलाम-भोपाल चलेगी। इस ट्रेन काछायापुरी, रतलाम एवं उज्जैन स्टेशनो पर अतिरिक्त ठहराव दियागया है। (9 )14, 15, 16, 17, 18, 19 जुलाई, 2024 को बरौनी से चलने वाली 19484 बरौनी अहमदाबाद एक्सप्रेस वाया भोपाल-रतलाम-गोधरा-छायापुरी-आनंदचलेगी। इस ट्रेन का उज्जैन, रतलाम, छायापुरीस्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव दिया गया है । (10 )16 जुलाई, 2024 कोसूरत से चलने वाली 22947 सूरत भागलपुर एक्सप्रेस वाया वडोदरा-रतलाम-भोपाल-इटारसी चलेगी। इस ट्रेन का वडोदरा,रतलाम एवं उज्जैन स्टेशनपर अतिरिक्त ठहराव दिया गया है। (11) 16, 17, 18, 19, 20, 21 जुलाई, 2024 को बनारस से चलने वाली 12168 बनारस लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस वायाइटारसी-भोपाल-रतलाम-वडोदरा-सूरत-वसई रोड चलेगी। इस ट्रेन का उज्जैन, रतलाम, वडोदरा, सूरत एवं वसई रोडस्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव दिया गया है। (12 ) 17 जुलाई, 2024 कोगोरखपुर से चलने वाली 15067 गोरखपुर बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस वाया भोपाल-रतलाम-वडोदरा-सूरतचलेगी। इस ट्रेन का उज्जैन, रतलाम, वडोदराएवं सूरत स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव दिया गया है। (13 )18 जुलाई, 2024 कोअहमदबाद से चलने वाली 19435 अहमदाबाद आसनसोल एक्सप्रेस वाया आनंद-छायापुरी-गोधरा-रतलाम-भोपालचलेगी। इस ट्रेन का छायापुरी, रतलाम एवं उज्जैन स्टेशन पर अतिरिक्तठहराव दिया गया है। (14 ) 18 जुलाई, 2024 कोभागलपुर से चलने वाली 22948 भागलपुर उधना एक्सप्रेस वाया भोपाल-रतलाम-वडोदरा-सूरतचलेगी। इस ट्रेन का उज्जैन, रतलाम, वडोदरा,सूरत स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव दिया गया है।(15 ) 19 जुलाई, 2024 कोबान्द्रा टर्मिनस से चलने वाली 15068 बान्द्रा टर्मिनस गोरखपुर एक्सप्रेस वाया भेस्तान-सूरत-वडोदरा-रतलाम-भोपालचलेगी। इस ट्रेन का सूरत, वडोदरा, रतलाम एवं उज्जैन स्टेशनों पर ठहरावदिया गया है। (16 )20 जुलाई, 2024 कोउधना से चलने वाली 22947 उधना भागलपुर एक्सप्रेस वाया सूरत- वडोदरा-रतलाम- भोपाल चलेगी।इस ट्रेन का उज्जैन, रतलाम, वडोदरा,सूरत स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव दिया गया है।
(17) 20 जुलाई, 2024 कोआसनसोल से चलने वाली 19436 अहमदाबाद आसनसोल एक्सप्रेस वाया भोपाल-रतलाम-गोधरा-छायापुरी- आनंदच लेगी। इस ट्रेन का छायापुरी,रतलाम एवं उज्जैन स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिया गया है। (18) 14 एवं 21 जुलाई, 2024 कोमालदा टाउन से चलने वाली 03417 मालदा टाउन उधना स्पेशल वाया भोपाल-नागदा-रतलाम-वडोदरा-उधना चलेगी। इस ट्रेनका उज्जैन, रतलाम एवं वडोदरा स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव दियागया है। (19) 16 एवं 23 जुलाई, 2024 कोउधना से चलने वाली 03418 उधना मालदा टाउन स्पेशल वाया सूरत-वडोदरा-रतलाम-नागदा-भोपाल-इटारसीचलेगी। इस ट्रेन का वडोदरा, रतलाम एवं उज्जैन स्टेशनों पर अतिरिक्तठहराव दिया गया है।