प्रदेश

जयपुर स्‍टेशन पर विकास कार्य के कारण ट्रेने प्रभावित 

महावीर अग्रवाल
मंदसौर  २० मई ;अभी तक;  पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेने उत्‍तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के जयपुर स्‍टेशन पर किये जा रहे विकास कार्यों के लिए प्रस्‍तावित ब्‍लॉक के कारण प्रभावित होगी। प्रभावित ट्रेनों का विवरण निम्‍नानुसार है:-
मार्ग परिवर्तन:-
01 जून, 2024 से 03 अगस्‍त, 2024 तक हैदराबाद से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 17020 हैदराबाद हिसार एक्‍सप्रेस वाया फुलेरा-रिंगस चलेगी, इस दौरान ट्रेन का रेनवाल स्‍टेशन पर अस्‍थाई ठहराव दिया गया है।
04 जून, 2024 से 06 अगस्‍त, 2024 तक हिसार से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 17019 हिसार हैदराबाद एक्‍सप्रेस वाया रिंगस-फुलेरा चलेगी, इस दौरान ट्रेन का रेनवाल स्‍टेशन पर अस्‍थाई ठहराव दिया गया है।
04 जून, 2024 से 06 अगस्‍त, 2024 तक रामेश्‍वरम से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 20497 रामेश्‍वरम फिरोजपुर एक्‍सप्रेस वाया फुलेरा- रिंगस चलेगी।
01 जून, 2024 से 03 अगस्‍त, 2024 तक फिरोजपुर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 20498 फिरोजपुर रामेश्‍वरम एक्‍सप्रेस वाया फुलेरा- रिंगस चलेगी।
दो ट्रेनों का खातीपुरा स्‍टेशन तक अस्‍थाई विस्‍तार
06 जून, 2024 से 01 अगस्‍त, 2024 तक गाड़ी संख्‍या 22175 नागपुर जयपुर  एक्‍सप्रेस खातीपुर स्‍टेशन तक जाएगी।
07 जून, 2024 से 02 अगस्‍त, 2024 तक गाड़ी संख्‍या 22176 जयपुर नागपुर एक्‍सप्रेस  खातीपुरा स्‍टेशन से चलेगी।

 

Related Articles

Back to top button