प्रदेश

*नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेने* 

महावीर अग्रवाल
 मंदसौर ३१ अगस्त ;अभी तक   प्रभावित पूर्वोत्‍तर रेलवे लखनऊ मंडल के गोंडा – गोरखपुर खंड में ऑटोमेटिक सिगनलिंग हेतु प्रस्‍तावित ब्‍लॉक के कारण पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर जाने वाली ट्रेने प्रभावित होगी।रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी श्री खेमराज मीणा ने बताया कि
 ट्रेनों का विवरण निम्‍नानुसार है:-
 *मार्ग परिवर्तित ट्रेने:-*
 03 सितम्‍बर, 2024 को बान्‍द्रा टर्मिनस सेचलने वाली गाड़ी संख्‍या 09043 बान्‍द्रा टर्मिनस गोरखपुर स्‍पेशल वाया गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर चलेगी। इस दौरान मनकापुर, बस्‍ती एवं खलिलाबादस्‍टेशन नहीं जाएगी।
 04 सितम्‍बर, 2024 को गोरखपुर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09044 गोरखपुर बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल  वाया गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा चलेगी। इस दौरान खलिलाबाद, बस्‍ती एवं मनकापुर स्‍टेशन नहीं जाएगी।
02 सितम्‍बर, 2024 को मुम्‍बई सेंट्रल सेचलने वाली गाड़ी संख्‍या 09145 मुम्‍बई सेंट्रल बरौनी स्‍पेशल वाया वाया गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर चलेगी। इस दौरान मनकापुर, बस्‍ती एवं खलिलाबादस्‍टेशन नहीं जाएगी।
03 सितम्‍बर, 2024 को कटिहार से चलने वालीगाड़ी संख्‍या 09190 कटिहार मुम्‍बई सेंट्रल स्‍पेशल  वाया गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा चलेगी। इस दौरान खलिलाबाद, बस्‍ती एवं मनकापुर स्‍टेशन नहीं जाएगी।
 *शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्टऑर्जिनेट ट्रेने:-*
02 सितम्‍बर, 2024 को वडोदरा से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09111 वडोदरा गोरखपुर स्‍पेशल गोमतीनगर स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा लखनऊ से गोरखपुर के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।
 03 सितम्‍बर, 2024 को गोरखपुर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09112 गोरखपुर वडोदरा स्‍पेशल गोरखपुर के स्‍थान पर गोमती नगर से चलेगी तथा गोरखपुर से लखनऊ के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।
यात्रीगण ट्रेनों की अद्यतन स्थिति की जानकारी केलिए के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button