प्रदेश

रेलवे ग्राउंड रतलाम में वृक्षारोपण अभियान 

महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १० जुलाई ;अभी तक;  वृक्ष लगाओ, पर्यावरण बढ़ाओ के उद्देश्‍य को आत्‍मसात करते हुए रतलाम स्थित सृजन इंस्‍टीटयूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी द्वारा रेलवे क्षेत्र में चरणबद्ध रूप से 500 पेड़ लगाया जाएगा।
                                     09 जुलाई, 2024 को मंडल रेल प्रबंधक श्री रजनीश कुमार, अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री अशफाक अहमद, सृजन इंस्टिट्यूट के अध्‍यक्ष श्री जयेश झालानी एवं डायरेक्‍टर ममता झालानी की उपस्थिति में वृक्षारोपण जैसे पुनीत कार्य का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर नई रेलवे कॉलोनी स्थित रेलवे स्‍पोर्ट्स ग्राउंड तथा आरपीएफ ग्राउंड में 100-100 पेड़ लगाए गए।
वरिष्‍ठ जनसंपर्क अधिकारी श्री प्रदीप शर्मा ने बताया कि सृजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग द्वारा न केवल रेलवे क्षेत्र में 500 पेड़ लगाए जाएंगे बल्कि उन पौधों की देखरेख आदि का कार्य भी इनके द्वारा किया जाएगा जिससे संबंधित क्षेत्र में हरियाली तो बढेगी ही पर्यावरण संरक्षण में भी सहयोग मिलेगा।
इस अवसर पर रेलवे के सभी शाखाधिकारी, अन्‍य अधिकारी, कर्मचारी सहित सृजन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी के बड़ी संख्‍या में विद्यार्थी  एवं शिक्षक उपस्थित रहे तथा वृक्षारोपण कार्यक्रम में अपना योगदान दिया।

Related Articles

Back to top button